8वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए मौका; 33 प्रोफेशनल पदों के लिए करें आवेदन
यूनियन टेरिटरी ऑफ़ पुडुचेरी चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी (यूटीपीसीपीएस) ने 33 प्रोफेशनल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

यूनियन टेरिटरी ऑफ़ पुडुचेरी चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी (यूटीपीसीपीएस) ने 33 प्रोफेशनल स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2018
पदों का विवरण
• प्रोग्राम ऑफिसर : 02 पद
• काउंसलर : 01 पद
• आउटरीच वर्कर: 04 पद
• हाउस फादर: 05 पद
• हाउस मदर: 04 पद
• क्राफ्ट कम म्यूजिक टीचर (पीटी): 04 पद
• स्पेशल एजुकेटर (पीटी): 02 पद
• अकाउंट ऑफिसर: 01 पद
• पैरामेडिकल: 03 पद
• पीईटी कम योग टीचर (पीटी): 04 पद
• हाउस कीपर: 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:
• प्रोग्राम ऑफिसर: सोसिओलोजी/साइकोलोजी(चाइल्ड साइकोलोजी)/सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए.
• काउंसलर : सोसिओलोजी/साइकोलोजी(चाइल्ड साइकोलोजी)/सोशल वर्क में ग्रेजुएट साथ काउन्सलिंग में डिप्लोमा.
• आउटरीच वर्कर, हाउस फादर, हाउस मदर: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होनी चाहिए.
• क्राफ्ट कम म्यूजिक टीचर (पीटी): उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास तथा डीटी.एड होनी चाहिए.
• स्पेशल एजुकेटर (पीटी): मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री के साथ स्पेशल एजुकेशन(हियरिंग इम्पैरेड) में बीएड होनी चाहिए.
• अकाउंट ऑफिसर: कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट के साथ ही कंप्यूटर स्किल और कंप्यूटराइज्जड एकाउंटिंग की जानकारी होनी चाहिए.
• पैरामेडिकल: नर्सिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.
• पीईटी कम योग टीचर (पीटी): 12 वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही डीटीएड (या) योग में डिप्लोमा होनी चाहिए.
• हाउस कीपर: 8 वीं पास
आवेदन प्रक्रिया
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 अगस्त 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-मेम्बर सेक्रेटरी, यूटीपीसीपीएस / डायरेक्टोरेट ऑफ़ सोशल वेलफेयर, नंबर-1, मेन रोड, सारदंबल नगर, एलापिल्लाइचवडी, पुडुचेरी -5.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन