पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) ने सब असिस्टेंट इंजीनियर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा विधिवत मान्यताप्राप्त संस्थान/महाविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
सब असिस्टेंटइंजीनियर (सिविल)के पदों के लिएआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा विधिवत मान्यताप्राप्त संस्थान/महाविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए www.wbsedcl.in वेबसाइट पर कैरिअर टैब में 07 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और फिर आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक सीलबंदलिफाफे में, जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, साधारण डाक से 17 अप्रैल 2017 तक पोस्ट बैग नं. 01,एसईसीएच भवन पोस्ट ऑफिस, कोलकाता–700091 को भेज सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. : एमपीपी/2017/03
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07अप्रैल 2017
•आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजने की अंतिम तिथि :17 अप्रैल 2017
पदों का सार :
पदों का नाम :
•सब असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)–323 पद
•सब असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)–42 पद
आयु-सीमा :
सामान्य : 18-27 वर्ष
ओबीसी : 18-30 वर्ष
एससी/एसटी : 18-32 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (सीपीटी) और साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी (महिला अभ्यर्थियों सहित) : रु. 300/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी : शुल्क के भुगतान से छूट.
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
<p class="ad_bookshop"><a rel="nofollow" href="http://testchampion.jagranjosh.com/product/rojgar-samachar-16-31-march-2017-ebook-edition.html?utm_source=jj&utm_medium=sarkarinaukri_detailpage&utm_campaign=468x60_03152017" target="_blank"><img src="https://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/Rojgar-Samachar-16-31-March-2017-468x60.jpg" alt="SN eBook"></a></p>
Comments
All Comments (0)
Join the conversation