इंडियन बी-स्कूल्स एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में इन क्वालिटीज़ को देते हैं प्रेफ़रेंस

अगर आप ऐसे अनेक स्टूडेंट्स में से एक हैं जो, भारत के किसी टॉप बी-स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसी खास क्वालिटीज़ का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है जो हरेक इंडियन बी-स्कूल अपने भावी स्टूडेंट्स में तलाश करता है.

These Qualities of Students Indian B-schools Prefer for Admission
These Qualities of Students Indian B-schools Prefer for Admission

भारत में अधिकतर स्टूडेंट्स किसी टॉप बी-स्कूल से सूटेबल MBA कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करके मैनेजमेंट में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं ताकि वे अपने समाज में सम्मान हासिल करने के साथ ही काफी आकर्षक सैलरी पैकेज हासिल कर सकें. अधिकतर इंडियन स्टूडेंट्स अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए टॉप SPJIMR, FMS, NMIMS, IIMs, XLRI, IIFT या MDI स्कूल्स में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स को संबद्ध बिजनेस स्कूल द्वारा निर्धारित एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है जिसके बाद, स्टूडेंट्स को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है.

वास्तव में, CAT, MAT, C-MAT, XAT जैसे MBA एग्जाम्स काफी मुश्किल एग्जाम्स हैं जिन्हें पास करने के बाद स्टूडेंट्स को भारत के किसी टॉप बी-स्कूल्स में एडमिशन मिलता है. वैसे भी, टॉप इंडियन बी-स्कूल्स ऐसे स्टूडेंट्स को एडमिशन देना चाहते हैं जिन स्टूडेंट्स में कुछ खास पर्सनैलिटी ट्रेट्स और क्वालिटीज़ हों. ये क्वालिटीज़ किसी भी कामयाब बिजनेसमैन या मैनेजमेंट एक्सपर्ट के कामयाब करियर के लिए सबसे जरुरी आस्पेट्स हैं जैसेकि:  

Shiv Khera

 

  1. सेल्फ मोटिवेटेड पर्सनैलिटी वे कैंडिडेट्स सेल्फ मोटिवेशन के मुताबिक सभी कार्य करने में सक्षम हों ताकि अपने निर्णय के मुताबिक अपने काम पूरे कर सकें.
  2. लीडरशिप क्वालिटीMBA कैंडिडेट्स में एक आवश्यक योग्यता लीडरशिप क्वालिटी है. वे अपने कार्यक्षेत्र में एक लीडर की तरह आगे बढ़कर अन्य लोगों या ग्रुप्स को लीड करने में कुशल हों.
  3. एक्स्ट्रोवर्ट पर्सनैलिटीMBA कैंडिडेट्स अवश्य ही एक्स्ट्रोवर्ट नेचर के हों और प्रत्येक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख सकें तथा सभी लोगों के साथ अच्छे प्रोफेशनल रिलेशन्स कायम रख सकें.
  4. पेशेंस और स्टेबिलिटी -MBA कैंडिडेट्स में दृढता और पेशेंस होना बहुत जरुरी है. उन्हें मानसिक रूप से भी स्थिर होना चाहिए ताकि वे किसी भी टारगेट को आसानी से पूरा कर सकें.
  5. क्रिएटिव और इनोवेशन पर्सनैलिटी -क्रिएटिव और इनोवेटिव पर्सनैलिटी MBA कैंडिडेट्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्वालिटी है. नए-नए आइडियाज़, इन्वेंशन और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाने में इन क्वालिटीज़ का बहुत योगदान होता है.
  6. सटीक निर्णय लेने की क्वालिटी– MBA कैंडिडेट सभी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सटीक निर्णय लेने में सक्षम हों.
  7. स्मार्ट प्रेजेंटेशन्सMBA कैंडिडेट्स के सभी प्रेजेंटेशन्स स्मार्ट होने चाहिए. उनकी पर्सनैलिटी स्मार्ट होनी चाहिए ताकि लोग उन्हें देखते ही इम्प्रेस हो जायें.
  8. लॉजिकल स्किल -MBA कैंडिडेट्स के सभी निर्णय और विचार लॉजिकल होने चाहिए. उनका लॉजिक ऐसा होना चाहिए कि हर कोई उसे आसानी से समझ सके. ये निर्णय सभी लोगों के लिए उपयुक्त हों.
  9. सक्सेस रिकॉर्डMBA कैंडिडेट्स के पिछले एकेडेमिक रिकार्ड्स शानदार होने चाहिए ताकि वे एक काबिल कैंडिडेट साबित हो सकें.
  10. मैच्योरिटी  - उनमें मैच्योरिटी हो और जीवन के सभी कार्यक्षेतों में वे कैंडिडेट्स प्रोफेशनली कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हों.
  11. कम्युनिकेशन स्किल्सवैसे तो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स का काफी योगदान होता है लेकिन बिजनेस फील्ड में इसके अभाव में आप एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं. MBA कैंडिडेट्स के कम्युनिकेशन स्किलल्स बहुत प्रभावी होने चाहिए.
  12. पर्सनल इंटेग्रेटीउनका व्यक्तित्व आकर्षक तथा प्रभावी होना चाहिए. विनम्र, शांत और सॉफ्ट स्पोकन कैंडिडेट्स की तलाश हर टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अथवा बी-स्कूल को रहती है.
  13. इंटेलेक्चुअल एबिलिटी– अगर हम अपने कारोबार में सफल होना चाहते हैं तो हमारे पास सभी किस्म की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की इंटेलेक्चुअल एबिलिटी और स्किल होना चाहिए. इसलिए बी-स्कूल्स अपने कैंडिडेट्स की इंटेलेक्चुअल एबिलिटी को अच्छी तरह परखते हैं.
  14. एनालिटिकल माइंडसेटकैंडिडेट्स के पास एनालिटिकल माइंडसेट जरुर होना चाहिए ताकि वे स्ट्रेसफुल  और जटिल कंडीशन्स को अच्छी तरह एनालाइज़ करके समय रहते यूसफुल सॉल्यूशन्स तलाश सकें.

ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और MBA एंट्रेंस एग्जाम की व्यापक प्रक्रिया के माध्यम से बी-स्कूल अपने लिए सही कैंडिडेट्स चुनते हैं. इसलिए कैंडिडेट्स को ऊपर दी गई क्वालिटीज़ के अतिरिक्त अन्य क्वालिटीज का विकास भी अपने अन्दर करना चाहिए ताकि वे इन बी-स्कूल्स की डिमांड पर खरे उतर सकें

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

भारत के इन प्रमुख 07 सेलेब्रेटीज ने टॉप बिजनेस स्कूल से हासिल की है एमबीए की डिग्री

भारत में एमबीए या सीए कोर्स करके आप चुन सकते हैं ये बेस्ट करियर ऑप्शन्स

भारत में हाईएस्ट पेइंग एमबीए जॉब्स

Use CAT Percentile Predictor 2021 to know your estimated CAT cut offs and predict calls from IIMs and Non-IIMs accepting CAT score for admission.

Cat Percentile Predictor 2022
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories