आमतौर पर एजुकेशन की फील्ड में किसी भी विषय या सब्जेक्ट को बिना सोचे-समझे अच्छी तरह याद करने अर्थात रॉट लर्निंग को साधारण भाषा में रट्टे मारना या क्रेमिंग कहा जाता है. किसी भी विषय की बेसिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अक्सर छात्र उस विषय को रट्ट कर याद करते हैं. देश-दुनिया के स्कूलों, कॉलेजों के छात्र अधिकतर विषयों जैसेकि, ध्वनि विद्या या फोनिक्स, रसायन विज्ञान - पीरियोडिक टेबल, गणित - मल्टीप्लीकेशन टेबल्स, चिकित्सा अध्ययन शरीर रचना, कानून - नियम, अधिनियम और साइंस - बुनियादी फार्मूले आदि को अच्छी तरह रट्ट कर ही अच्छी तरह याद करते हैं. रट्टे मारकर किसी भी विषय को याद करते समय छात्र उस विषय को सीखने या अच्छी तरह समझने से बचने की ही कोशिश करते हैं. इसलिए, बहुत से लोग किसी भी जटिल विषय में एक्सपर्ट बनने के लिए रट्टे मारने को पढ़ने का एक गलत तरीका मानते हैं.
रट्टे मारने के लिए बहुत बार कई अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया जाता है जैसेकि रट्टू तोता, घोटे लगाना आदि के माध्यम से मजाक बनाया जाता है. दरअसल, जो भी व्यक्ति या छात्र किसी विषय को रट्टकर याद करता है, उसके बारे में लोग यह मान लेते हैं कि उक्त व्यक्ति या छात्र बिना सोचे-समझे ही किसी भी विषय या टॉपिक को रट्टकर याद करता रहता है. रट्टे मारने वाले किसी भी छात्र या व्यक्ति को अक्सर यह नहीं पता चलता कि वह याद क्या कर रहा है? इस कारण रट्टे मारकर याद करने या सीखने का बहुत मजाक बनाया जाता है. जैसेकि, विज्ञान या गणित के तथ्यों को रट्टकर याद करने के बजाय, उन्हें अच्छी तरह समझने पर विशेष जोर दिया गया है. एजुकेशनल फील्ड के पारंपरिक समर्थकों ने नए मानकों की आलोचना करते हुए हरेक विषय के बुनियादी तथ्यों को अच्छी तरह याद करने को ज्यादा महत्त्व दिया है. इन्होंने विषय-सामग्री को प्रक्रिया-आधारित स्किल से बदलने पर भी कड़ा विरोध जताया है.
स्टूडेंट्स को रट्टे मारकर याद करने से मिलने वाले प्रमुख लाभ
यदि आप रट कर अपना विषय अच्छी तरह याद करते हैं तो शिक्षकों के पास परीक्षा में आपके द्वारा लिखे हुए जवाबों के लिए आपको कम अंक देने का कोई बहाना नहीं रहता है क्योंकि आपने वही लिखा है जो आपकी पाठ्यपुस्तक में दिया गया है या शायद उससे भी ज्यादा बेहतर लिखा है. ठीक वैसे ही जैसेकि आपके शिक्षक ने आपको नोट्स में लिखवाया था. यदि वे कभी गलती से भी आपको कम अंक देते हैं तो आप उन्हें नोट्स दिखा सकते हैं और अपने अंक बढ़ाने के लिए कह सकते हैं.
कॉलेज स्टूडेंट्स इन ब्रेन गेम्स को खेलकर बढ़ाएं अपनी मेमरी
सीखने के लिए रट्टे मारकर चीजों को याद रखना एक कारगर और तीव्रतम तरीका है और छात्रों की शिक्षा एवं विकास में इसका अपना विशेष महत्व है. कई बार ऐसी स्थितियां आती हैं जहां आपको सामग्री को तुरंत सीखने की आवश्यकता होती है और जिसके लिए गहन सोच और रचनात्मक सुधार की ज़रूरत नहीं होती है. वास्तव में जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी आपको अधिक से अधिक विषय वस्तु याद करनी पड़ती है ताकि बाद में आप उस विषय के बारे में लिख या बता सकें. ऐसी स्थितियों में रट्टे मारकर किसी भी विषय को याद करना एक आदर्श एवं कारगर तरीका है.
उदाहरण के लिए, एक छोटे बच्चे के रूप में पढ़ना सीखने से पहले आपको वर्णमाला याद करनी होगी. क्या आपको याद है कि आपने वर्णमाला कब सीखी थी? शायद इसलिए आपको यह बात याद नहीं है क्योंकि आपको शब्दों को सीखने से पहले ही वर्णमाला का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इससे आपको पढ़ना सीखने और विकास में काफी मदद मिली क्योंकि वर्णमाला शीघ्र ही आपकी याददाश्त में अंकित हो गई थी.
इसके अलावा, रट्टे मारकर याद करने का महत्व कई बार टेबल्स और अन्य मैथमेटिकल टेबल्स, समीकरणों और उन आंकड़ों या वर्णों को याद करते समय पता चलता है, जिन्हें बाद में बिना किसी जांच या सोच-विचार के पुनः प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है.
रट्टे मारकर सीखने के समर्थकों ने जोर देकर कहा है कि वर्णमाला या टेबल्स को किसी भी रूप में गहराई से समझना और संयोजन या फिर, किसी भी प्रकार के समान कार्य का विश्लेषण बिल्कुल अनावश्यक है. क्या हमें इन टेबल्स को समझना चाहिए ? क्या वास्तविक वर्णमाला क्रम को समझने की आवश्यकता है ? इसलिए उक्त दोनों के लिये रटकर सीखना ही उपयुक्त रहेगा.
बच्चे अपने शुरुआती वर्षों में रट्टे मारकर सीखने या अन्य शैक्षिक और जटिल सामग्रियों को सीखने के लिए उनके तथ्यों, संख्याओं और वर्णों को विशेषकर रट्टे मारकर याद करके इनसे पूरा लाभ उठा सकते हैं. रट्टे मारकर सीखना विशेष-आवश्यकताओं वाले कक्षाओं के लिए भी उपयोगी हो सकता है, जहां छात्रों को मानसिक विकलांगता, डाईस्लेक्सिया और कई अन्य संबद्ध समस्याओं की वजह से सीखने में कठिनाई होती है.
आपकी मेमरी बढ़ाती है एकाग्रता
विभिन्न भाषाओं और विशेष रूप से ऐसी भाषाओं को, जिनका हम उपयोग नहीं करते हैं; रट्टे मारकर बड़ी जल्दी सीखा जा सकता है जैसेकि किसी विदेशी भाषा की क्रिया या वाक्य संरचना आदि.
इस बात पर भी विवाद होता रहा है कि मल्टीप्लीकेशन टेबल्स को रट्टे मारकर याद करने से छात्रों को गणित के कैलकुलेशन स्किल्स के विकास में और बाद में जटिल गणितीय सवालों को हल करने में काफी मदद मिलती है.
किसी विषय को रट्टे मारकर सीखना उन छोटे बच्चों के लिए एकदम सही है, जिन्हें किसी भी तरह के मैथमेटिकल टेबल को याद रखने और सीखने की आवश्यकता है. इसमें विभाजन की गणना के साथ-साथ घट और जमा भी शामिल हैं.
किसी विषय को निरंतर या लगातार दोहराने से बच्चे अपने कौशल बढ़ा सकते हैं और कुछ संख्यात्मक प्रक्रियाओं में अधिक आसानी से माहिर हो सकते हैं, जिससे उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास का स्तर बढ़ेगा. यह गणना कौशल में प्रगति के लिए भी बहुत जरुरी है.
रट्टे मारकर सीखने से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में, विशेष रूप से सैद्धांतिक और बहु विकल्प वाली परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की बहुत अधिक संभावना होती है. आप रट्टे मारकर सीखने के कौशल को सुधारते हैं और फिर जब आप एक बार या दो बार प्रश्न पढ़ते हैं तो आपको इसका जवाब तुरंत याद आ जाता है. दूसरी तरफ, ऐसे लोग जो रट्टे मारने में कुशल नहीं होते हैं, वे किसी भी विषय या प्रश्न को पढ़ते और समझते हैं, फिर हल करते हैं, तब कहीं जाकर उन्हें उस प्रश्न का जवाब मिलता है.
फेयनमैन लर्निंग टेकनीक: कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है बेहतरीन लर्निंग टेकनीक
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation