उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के कार्यकाल का 6 माह पूरा हो गया है, इस अवसर पर योगी ने अपने सरकार की आगामी रुपरेखा बताते हुए युवाओं के रोजगार के लिए उठाये जा रहे सरकारी प्रयासों पर भी खुल कर चर्चा की. उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाना अपने सरकार की प्राथमिकताओं में गिनाया है.
उन्होंने बताया है की आने वाले दिनों में राज्य सरकार युवाओं के लिए 47 हजार सरकारी नौकरियों का सृजन करेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए योजनायें बना रही है. उन्होंने अपने सरकार की 6 माह की उपलब्धियों में प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत 6 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार या स्वरोजगार से जोड़े जाने को गिनाया. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का और विस्तार करते हुए इसके तहत 10 लाख युवाओं को जोड़ा जायेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार से कोई समझौता नही करेगी. इस प्रकार योगी ने युवाओं को यह भरोषा दिलाया है कि वे बिना किसी भेदभाव के अपनी योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे.
आपको बता दें सत्ता सँभालते ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में हजारों पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी दी थी. उलेखनीय है कि इससे पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान कई उम्मीदवारों ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाये थे. योगी सरकार ने प्रारंभ से ही भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना अपनी सरकार की प्राथमिकताओं में गिनाया है.
इस लिए योगी सरकार के द्वारा उल्लिखित इन बातों के आधार पर युवाओं को अपनी तैयारी सरकारी नौकरी के लिए आरम्भ कर देने की जरुरत है. क्योंकि यूपी सरकार जल्द ही सभी विभागों में खाली पदों को भरने के साथ साथ नए पदों का भी सृजन करेगी.
योगी सरकार का युवाओं को तोहफा: यूपी में 25000 सूर्यमित्रों की होगी भर्ती, जानें कैसे बने सूर्यमित्र?
यूपी में योगी सरकार की भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट, जाने किन किन भर्तियों पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मियों के लिए 7वें वेतन आयोग के समान पे स्केल की सिफारिश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation