आइबीपीएस आरआरबी ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. यह परीक्षा ऑफिसर स्केल 1 पद के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल ibps.in या नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) रीजनल रूरल बैंकों में ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 05-06 नवंबर को करेगा. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफिसर स्केल 2 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12, 13 एवं 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
योग्य उम्मीदवार अपना कॉल लेटर आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से अपना विवरण (रजिस्ट्रेशन नं. और पासवर्ड/जन्म तिथि) सबमिट करके डाउनलोड कर सकते हैं. कॉल लेटर / इंफार्मेशन हैंडआउट, आदि की हार्ड कॉपी पोस्ट या कूरियर से नहीं भेजी जाएगी.
आइबीपीएस एडमिट कार्ड में सेंटर, परीक्षा केंद्र का पता, तिथि व समय का उल्लेख होता है. स्क्राइब्स के लिए अतिरिक्त कॉल लेटर जारी किये जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation