आईएएस (IAS) प्रारंभिक परीक्षा 2011 के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र की तैयारी में सहायता हेतु विविध विषयों से संबंधित प्रश्नों को यहां संकलित करके दिया गया है. परीक्षार्थी इन प्रश्नों के माध्यम से अपनी तैयारी को सही दिशा देकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
1. कांग्रेस जनता का सूक्ष्म मात्र है मैं इसकी शांतिपूर्ण मौत में सहयोग दूंगा किसने कहा था?
(a) डफरीन
(b) कर्जन
(c) लैंसडाउन
(d) लार्ड एल्गिन
Answer : (b) कर्जन
2. वर्ष 1896 में विवेकानंद द्वारा बनाया गया रामकृष्ण मिशन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) समाज सेवा
(b) शून्य पर शोध
(c) कृष्ण भक्ति
(d) राम भक्ति
Answer : (a) समाज सेवा
3. बनारस में केन्द्रीय हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
(a) जानथन डक्कन
(b) एनीबेसेट
(c) मदनमोहन मालवीय
(d) श्रद्धानंद
Answer : (c) मदनमोहन मालवीय
4. महिलाओं के आत्मा चेतना एवं आत्मविश्वास के लिए ऑल इंडिया वुमेंस कांफ्रेंस कब संपन्न हुआ?
(a) 1907
(b) 1897
(c) 1927
(d) 1917
Answer : (c) 1927
5. तहरीर चौक किस शहर में स्थित है?
(a) साना
(b) कायरो
(c) त्रिपोली
(d) आशाबाद
Answer: (b) कायरो
6. गैलेक्सी टेब टेबलेट गुगल द्वारा एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम किस कम्पनी द्वारा जारी किया गया?
(a) डेल
(b) सैमसंग
(c) एलजी
(d) एसर
Answer: (b) सैमसंग
7. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची I सूची II
A. विकीपीडिया 1. जैक डेरोसी
B. फेसबुक 2. जिम्मी वेल्स
C. टियुटर 3. मार्क जैक वर्ग
D. विकीलिक्स 4. जुलियांस आसांज
कूट :
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 3 4
Answer: (a) 2 4 3 1
8. वर्ष 2010 का मैन ऑफ बुकर पुरस्कार किस व्यक्ति को दिया गया?
(a) मारियो वागेसि
(b) हार्वड जैकबसन
(c) ग्रांट माटिन
(d) डेविड कैली
Answer: (b) हार्वड जैकबसन
9. किसने कहा मानव जाति के लिए एक धर्म, एक जाति, एक ईश्वर का नारा किसने दिया?
(a) नारायण गुरू
(b) ज्योतिबाफुले
(c) गांधी जी
(d) अम्बेडकर
Answer : (b) ज्योतिबाफुले
10. बंगाल विभाजन के समय कौन सी घटना संपन्न हुई?
(a) स्वदेशी बैंक एवं बीमा
(b) राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाएं
(c) राष्ट्रीय कॉलेज
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
11. बंगाल विभाजन पर किसने कहा, वर्तमान परिस्थितियों में प्रशासन चलाना असंभव बना देंगें?
(a) लाला लाजपत
(b) तिलक
(c) अरविन्द घोष
(d) विपिन चंद्र पाल
Answer : (c) अरविन्द घोष
12. भारत में फैले सांप्रदायिक विचार धारा के लिए कौन जिम्मेदार थे?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(i) स्वामी दयानंद
(ii) सरसैय्यद
(iii) अंग्रेज
(iv) तिलक
(v) ज्योतिबाफुले
कूट :
(a) 1,2,3
(b) 1,2,3,4
(c) 1,2,3,5
(d) 2,3,4,5
Answer : (a) 1,2,3
13. अखिल भारतीय हिंदू महासभा का पहला अधिवेशन कब हुआ?
(a) वर्ष 1915
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1922
(d) वर्ष 1925
Answer : (a) वर्ष 1915
14. ग़दर पार्टी की पत्रिका ग़दर का पहला संस्करण किस भाषा में था?
(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) हिन्दी
(d) फ़ारसी
Answer :(b) उर्दू
15. एंटी हेल गन सिस्टम सेब फतस को सुरक्षा प्रदान करने के लिए यूएसए तकनीक पर भारत में सबसे पहले कहां उपयोग में लाया गया?
(a) शिमला
(b) श्रीनगर
(c) जम्मू
(d) अनंतनाग
Answer : (a) शिमला
16. कौन सुमेलित नहीं है?
(a) जी-20 बैठक-टोरांटो
(b) द्वितीय इब्सा बैठक-दिल्ली
(c) परमाणु सुरक्षा-बैठक-वाशिंगटन
(d) 16 वां सम्मेलन-सार्क-थिम्पू
Answer : (b) द्वितीय इब्सा बैठक-दिल्ली
17. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची I सूची II
A. मेगी 1. फिलीपिंस
B. लैला 2. अरब सागर
C. फेट 3. बंगाल की खाड़ी
D. लैसी 4. ऑस्ट्रेलिया
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 3 2 1 4
(d) 1 3 2 4
Answer : (d) 1 3 2 4
18. सी-17 ग्लोब मास्टर 3 क्या है जिसे भारत यूएसए से खरीदने का प्रयास कर रहा है?
(a) मिसाइल सुरक्षा प्रणाली
(b) परमाणु जल युद्धपोत
(c) मिलीटरी ट्रांसपोर्ट हवाई जहाज
(d) जासूसी-तंत्र
Answer : (c) मिलीटरी ट्रांसपोर्ट हवाई जहाज
19. वर्ष 1990 के शुरूआती समय में भारत पर बाध्य कर्ज का भार भारतीय जीडीपी (GDP) का कितना प्रतिशत था?
(a) 2
(b) 12
(c) 22
(d) 32
Answer : (c) 22
20. भारत सरकार ने विदेशी निवेश में एफपीआई (F.P.I) की अनुमति कब से दी?
(a) वर्ष 1991
(b) वर्ष 1992
(c) वर्ष 1994
(d) वर्ष 1999
Answer : (b) वर्ष 1992
21. प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition commission of India) का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है? (सभी सेवानिवृत्त हैं ).
(a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर
(d) सीएजी (CAG)
Answer : (a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
22. लघु स्तरीय उद्योग एसएसआई (S.S.I) के क्षेत्र में हैण्डलूम को बढ़ावा देने के लिए सरकार कौन सी योजना चला रही है?
(a) दीन दयाल प्रोत्साहन योजना
(b) राजीव गांधी विकास योजना
(c) इंदिरा गांधी हथकरघा योजना
(d) नेहरु हथकरघा योजना
Answer : (a) दीन दयाल प्रोत्साहन योजना
23. स्विस बैंक में जमा विभिन्न देशों में किस देश का स्थान प्रथम है?
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) चीन
(d) भारत
Answer : (d) भारत
24. 18 वां अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन का आयोजन जुलाई 2010 में कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) वियाना
(c) अम्बुजा
(d) होनोई
Answer : (c) अम्बुजा
25. कालबेलिया (kalbelia) नृत्य जिसे यूनेस्को 2010 के द्वारा मानव सभ्यता के लिए विरासत घोषित किया. कहां होता है?
(a) गुजरात
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) राजस्थान
Answer : (d) उड़ीसा
26. गोलान हाईट डिस्पयूट किन दो देश में विवाद का विषय बना हुआ है?
(a) इसराइल-लेबनान
(b) इसराइल-तुर्की
(c) इसराइल-सीरिया
(d) इसराइल-मिस्र
Anser : (c) इसराइल-सीरिया
27. वर्तमान समय में कार्बन डाई ऑक्साईड गैस प्रति वर्ष कितने प्रतिशत से वातावरण में बढ़ रहा है?
(a) 1%
(b) 0.5%
(c) 2%
(d) 10%
Answer : (b) 0.5%
28. ग्रीन हाउस गैस में सबसे ज्यादा प्रभाव किस गैस का है?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड (
Comments
All Comments (0)
Join the conversation