आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त 2014 को होनी है और इसकी तैयारी के लिए अब बमुश्किल सात महीने का ही समय बचा है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस बहुत व्यापक है. आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2014 की समग्र रणनीति के बारे में हम Jagranjosh.com पर पहले चर्चा कर चुके हैं. उम्मीदवारों को अब गंभीर होना होगा, परीक्षा में प्रतियोगियों को टक्कर देने के लिए कमर कसनी होगी. सीएसएटी का सामान्य अध्ययन पेपर 2 साल 2011 में शुरु किया गया था और यह विषय परीक्षा के लिए अपेक्षाकृत नया है. इस खंड के बारे में बहुत भ्रम और गलतफहमी है जैसे–
• तैयारी का स्रोत क्या हो?
• सीएसएटी की तैयारी के लिए रोजाना कितना समय दें?
• सीएसएटी की तैयारी कब से शुरू करें?
• निर्धारित समय में पेपर पूरा कैसे करें?
आईएएस प्रारंभिक परीक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र में सफलता हासिल करने के लिए उपयुक्त रणनीति क्या हो, आइए इसके बारे में जानते हैं–
• पाठ्यक्रम में दिए सभी खंडों को अपने में समेटने वाली एक अच्छी किताब को चुनें. उम्मीदवारों को पूरा पाठ्यक्रम कवर करने वाली एक मानक किताब को चुनना चाहिए.
• अंग्रेजी, गणित और सामान्य मानसिक योग्यता में अपनी क्षमता को देखते हुए शुरुआत से ही इस पेपर की तैयार के लिए रोजाना 2 से 4 घंटे दीजिए. गैर मेडिकल और अंग्रेजी पृष्ठभूमि वाले छात्र इसमें कम समय दे सकते हैं जबकि हिन्दी और गैर–गणीतिय पृष्ठभूमि वाले छात्रों को इस खंड की तैयारी के लिए थोड़ा ज्यादा वक्त देना पड़ेगा.
• चुने गए किताब में से विषयवार सवालों का अभ्यास करना शुरू कर दें और इसे मई के आखिर तक पूरा कर लेने की कोशिश करें.
• बुनियादी विषयों पर अपनी पकड़ बनाने के बाद आप सीएसएटी के अभ्यास प्रश्नपत्रों को हल करना शुरु कर दें. जितना अधिक हो सके उतना सैंपल पेपरों का अभ्यास करें. ऐसा आप किताब या Jagranjosh.com जैसे पोर्टल के जरिए कर सकते हैं.
• सीएसएटी पेपर का सबसे महत्वपूर्ण पहलू समय का प्रबंधन है. अगर आपने पर्याप्त पेपरों का अभ्यास नहीं किया है तो आप परीक्षा में दिए गए समय में इस पेपर को पूरा नहीं कर पाएंगे. स्टाप वॉच के साथ दो घंटे के अवधि में ज्यादा– से– ज्यादा अभ्यास पेपरों को हल करने की कोशिश करें. इससे आपको अपनी स्पीड को बढ़ाने और समय पर पेपर पूरा करने में मदद मिलेगी.
• आखिरी 6 सप्ताह में कोशिश करें कि हर दिन आप स्टॉप वाच के साथ एक सैंपल पेपर का अभ्यास करें.
अगर आप इस पेपर की तैयारी में पर्याप्त समय लगाते हैं और सटीक रणनीति का अनुसरण करते हैं तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद आसान हो जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation