संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2011 की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न केन्द्रों पर 29 अक्टूबर 2011 से 26 नवम्बर 2011 के मध्य किया. यहां पर सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2011 के निबन्ध का प्रश्न-पत्र दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी की रणनीति बना सकते हैं.
निबन्ध (अनिवार्य)
समय : तीन घण्टे पूर्णांक : 200
अनुदेश
निबन्ध उसी माध्यम से लिखा जाना चाहिए जो आपके दिए गए प्रवेश प्रमाण-पत्र में उल्लिखित है इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख उत्तर-पुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए. प्रवेश प्रमाण-पत्र में उल्लिखित माध्यम के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम में लिखे गए निबन्ध को कोई अंक नहीं दिए जाएंगे.
(उम्मीदवार की विषय-वस्तु की पकड़, चुने गए विषय के साथ उसकी प्रासंगिता, रचनात्मक तरीके से सोचने की उसकी योग्यता और विचारों को संक्षेप में युक्तिसंगत और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने की तरफ परीक्षक विशेष ध्यान देंगें.)
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए : 200
1. लघुत्तर राज्यों का सृजन और परिणामी प्रशासनिक, आर्थिक एवं विकासी निहितार्थ
2. क्या भारतीय सिनेमा हमारी लोक-संस्कृति को रूप प्रदान करता है या कि केवल उसको प्रतिबिंबित करता है?
3. ऋण-आधारित उच्च शिक्षा प्रणाली-स्थिति, अवसर एवं चुनौतियां
4. भारत के सन्दर्भ में आतंकवाद का मुकाबला करने में मानवीय आसूचना एवं तकनीकी आसूचना दोनों ही निर्णायक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation