इंस्टीट्यूट फॉर डिफेन्स स्टडीज़ एण्ड एनालिसिस (आईडीएसए) ने रिसर्च फैलो और असिस्टेंट डायरेक्टर के 04 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 मई 2016 (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
आईडीएसए भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 04 पदों में से 03 पद रिचर्स फैलो और 01 पद असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए है.
रिसर्च फैलो के लिए योग्यता: उम्मीदवार द्वारा पीएच.डी/ एम.फिल/ एम.ए/ बीई/ एम.एससी/ एम.टेक उपाधि (कम से कम द्वितीय श्रेणी में) पूर्ण की होनी चाहिए तथा क्रमानुसार न्यूनतम 07, 10, या 13 वर्षों का शोध का अनुभव होना चाहिए.
एसोसिएट डायरेक्टर के लिए योग्यता: उम्मीदवार के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए तथा एमएस ऑफिस एवं इंटरनेट में कुशल तथा अकाउण्टिंग का अनुभव होना चाहिए.
रिक्तियों का विवरण:
रिसर्च फैलो - 03 पद
असिसटेंट डायरेक्टर - 01 पद
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन को hr.idsa@nic.in पर ईमेल कर सकते हैं. ईमेल शीर्षक के अंतर्गत ‘‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ रिसर्च फैलो (सेक्शन स्केल) - (केन्द्र का नाम उल्लेखित करें) लिखें. वैकल्पिक रूप से उम्मीदवार अपने आवेदन की हार्ड कापी को 20 मई 2015 (शाम 5 बजे) तक इस पते पर भेज सकते हैं - ‘‘एचआरडी सेल, इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज़ एण्ड एनालिसिस (आईडीएसए), 1, डेव्लपमेंट एन्कलेव, राव तुलाराम मार्ग, दिल्ली कैन्ट, नई दिल्ली - 110010’’.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि: 20 मई 2016 (5 बजे)
विज्ञापन संख्या - आईडीएसए/098/2016
Comments
All Comments (0)
Join the conversation