बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान ने रिक्त पदों के आधार पर आवश्यकता के अनुसार भाग लेने वाले संगठनों द्वारा 2014– 15 के पीओ/एमटी कैडर में श्रेणीवार अनंतिम आवंटन स्थिति घोषित कर दी है. इसमें सफल हुए उम्मीदवारों को ई–मेल और उनके मोबाइल नंबर जो कि आईबीपीएस में सीडब्ल्यूई पीओ/एमटी– III कैडर में ऑनलाइन पंजीकरण कराते समय उन्होंने दिया था, पर व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा. इंटरव्यू हो जाने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण संख्या और रॉल नंबर डाल कर देख सकेंगे.
अनंतिम आवंटन भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों/ प्रशासनिक जरूरतों आदि के आधा पर योग्यता एवं वरीयता पर आधारित है.
सीडब्ल्यूई– पीओ/ एमटी– III के तहत कुल 21680 पदों पर नियुक्तियां की जानी थी जिसमें से 10846 पद सामान्य वर्ग, 5799 पद ओबीसी, 1827 पद अनुसूचित जाति और 3208 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए था. यह पूरी अनंतिम आवंटन प्रक्रिया 2014– 15 की रिक्तियों के लिए है.
आईबीपीएस पीओ परीक्षा III: परिणाम 2014–15
Comments
All Comments (0)
Join the conversation