आईसीएसआईएल ने प्रबंधक (परिचालन), लेखाकार, सनदी लेखाकर/वित्तीय लेखाकार और लेखा सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 07 जुलाई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
आईसीएसआईएल द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 12 पद हैं, जिनमें से 04 पद प्रबंधक (परिचालन) के, 06 पद लेखाकर के, 01पद सनदी लेखाकर/वित्तीय लेखाकार का और 01पद लेखा सहायक का है.
प्रबंधक (परिचालन) के पद के लिए पात्रता-मानदंड:
अभ्यर्थी को एमबीए (मानव संसाधन/सामाजिक कार्य/श्रम कल्याण)/सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू)/समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए.
लेखाकार के पद के लिए पात्रता-मानदंड:
अभ्यर्थी के पास वाणिज्य/लेखाशास्त्र/व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री (बीबीए) और कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान होना चाहिए.
सनदी लेखाकर/वित्तीय लेखाकार के पद के लिए पात्रता-मानदंड:
अभ्यर्थी ने आईसीएआई योग्यता उत्तीर्ण की हो/वाणिज्य में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो.
लेखा सहायक के पद के लिए पात्रता-मानदंड:
अभ्यर्थी ने बी.कॉम/एम. कॉम/एमबीए की डिग्री और योग्यता-प्राप्ति के बाद संबंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो.
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 07 जुलाई 2016 तक आधिकारिक वेबसाइट (icsil.in/jobs) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
पदों का विवरण:
प्रबंधक (परिचालन) – 04पद
लेखाकार– 06पद
सनदी लेखाकर/वित्तीय लेखाकार - 01पद
लेखा सहायक - 01पद
आवेदन कैसे करें:
निर्धारित प्रारूप में 07 जुलाई 2016 (वृहस्पतिवार) तक आधिकारिक वेबसाइट (icsil.in/jobs) के माध्यम से आवेदन करें.
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 जुलाई 2016
अधिसूचना का विवरण : Job ID 157/158/159/160
विज्ञापन सं. :HR/05/2016/03
Comments
All Comments (0)
Join the conversation