रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय आयुध निर्माणी, भंडारा, महाराष्ट्र ने फिटर बॉयलर, फिटर प्रशीतन सहित विभिन्न 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 08 अप्रैल 2016 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 08 अप्रैल 2016 तक
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम:
कुक (कैंटीन): 3 पद
दरबान (पुरुष): 1 पद
फिटर बॉयलर: 2 पद
बॉयलर अटेंडेंट: 1 पद
फिटर प्रशीतन: 1 पद
फिटर पाइप: 2 पद
फिटर साधन: 3 पद
फिटर (सामान्य मैकेनिक): 2 पद
इलेक्ट्रीशियन: 4 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
कक्षा 10 पास होना चाहिए साथ ही अपना ट्रेड में एक साल का अनुभव.
आयु सीमा:
कुक (कैंटीन): 18 से 27 वर्ष
दरबान (पुरुष): 20 से 27 वर्ष
फिटर बॉयलर: 18 से 32 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन के लिए बायलर परिचर: 18 से 32 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान के वेबसाइट अर्थात www.propex.gov.in से ऑन लाइन मोड के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात 08 अप्रैल 2016 है.
आवेदन शुल्क:
जेनरल: 50
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक एवं सभी महिला उम्मीदवार: शून्य
Comments
All Comments (0)
Join the conversation