राजस्थान लोक सेवा आयोग ‘राजस्थान राज्य तथा अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2013’ (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Preliminary Examination 2013) 26 अक्टूबर 2013 (शनिवार) को आयोजित करने जा रहा है. आमतौर पर राजस्थान आरएएस/आरटीएस प्रारंभिक परीक्षा के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा इस वर्ष राजस्थान राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित तिथि को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए अधिसूचना 26 जून 2013 को जारी की गयी थी.
Jagranjosh.com राजस्थान आरएएस/आरटीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों की सुगमता हेतु गत वर्षों के हल प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहा है. इस दिशा में प्रस्तुत प्रश्नपत्र वर्ष 2012 में आयोजित राजस्थान आरएएस/आरटीएस प्रारंभिक का हल है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान के क्षेत्रों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
राजस्थान पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 की तिथि घोषित
राजस्थान पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 सिलेबस
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2013 की अधिसूचना जारी की
राजस्थान आरएएस/आरटीएस प्रारंभिक परीक्षा 2012 के प्रश्नपत्र प्रस्तुत हल के माध्यम से आप इस परीक्षा में अपने द्वारा की गई तैयारियों का मूल्यांकन कर सकते हैं। साथ ही, प्रस्तुत हल के माध्यम से आप इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जटिलता एवं पैटर्न से भी सहजता से परिचित हो सकते हैं.
प्रतिदर्श प्रश्न
1. सूची II -I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा निचे दिए गए कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I II (देश) सूची-I III II (सबसे बड़ा नगर)
(A) कनाडा (i) लेगोस
(B) ग्रीस (ii) डमस्कस
(C) नाइजीरिया (iii) टोरंटो
(D) सीरिया (iv) एथेन्स
कूट : (A) (B) (C) (D)
1) (i) (ii) (iv) (iii)
2) (ii) (iii) (iv) (i)
3) (iii) (iv) (i) (ii)
4) (iv) (iii) (ii) (i)
Answer:(3)
2. कौन-सा महाद्वीप ‘मानव जाति का जन्मस्थल‘ कहलाता है?
1) एशिया
2) अफ्रीका
3) यूरोप
4) दक्षिणी अमेरिका
Answer: (1)
3. भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था?
1) 1962
2) 1970
3) 1972
4) 1982
Answer: (3)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation