इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. पंजाब के नाटककार व रंगकर्मी गुरुशरण सिंह का 28 सितंबर 2011 को निधन हो गया. इनके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
a. गुरुशरण सिंह ने पंजाब के आतंकवाद के खिलाफ बाबा बोलता है नामक नाटक लिखा.
b. वह पंजाबी साहित्य की मासिक पत्रिका समता का प्रकाशन किया.
c. उनका नाटक इंकलाब जिंदाबाद ने भगत सिंह के विचारों को फैलाने का काम किया.
d. वह महात्मा गांधी के विचारों और उनकी परम्परा के नाटककार थे.
Answer: (d) वह महात्मा गांधी के विचारों और उनकी परम्परा के नाटककार थे.
2. वर्ष 2011 के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया? उनके चयन की घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री और चयन समिति के संयोजक अनिल शास्त्री ने 3 अक्टूबर 2011 को की.
a. प्रो. यशपाल
b. भागवत झा
c. अमरकांत
d. श्रीलाल शुक्ल
Answer: (a) प्रो. यशपाल
3. सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायामूर्ति मार्कन्डेय काटजू को निम्नलिखित में से किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इनकी नियुक्ति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 5 अक्टूबर 2011 को की. इन्होंने पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जीएन राय का स्थान लिया.
a. उत्तर प्रेदश का लोकायुक्त
b. वोट के बदले नोट की जांच के लिए गठित आयोग
c. भारतीय प्रेस परिषद
d. मानवाधिकार आयोग
Answer: (c) भारतीय प्रेस परिषद
4. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. लुई प्रोटो बारबोसा का गोवा के माडगांव में 6 अक्टूबर 2011 को निधन हो गया. वह किस राज्य के मुख्यमंत्री थे.
a. गोवा
b. असम
c. मेघालय
d. त्रिपुरा
Answer: (a) गोवा
5. पहला भारत-अमरीका उच्च शिक्षा सम्मेलन 13 अक्टूबर 2011 को कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया? में आयोजित किया जाएगा
a. वाशिंगटन
b. नई दिल्ली
c. हैदराबाद
d. न्यूयार्क
Answer: (a) वाशिंगटन
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation