इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मई 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय सिनेमा की वृद्धि और विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए तमिल, तेलुगु, हिन्दी और कन्नड़ भाषाओं के दिग्गज फिल्मकार के बालाचंदर को वर्ष 2010 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार 29 अप्रैल 2011 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया. के बालाचंदर से संबंधित तथ्यों को सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची 1 सूची 2
(फिल्म) (भाषा)
A. इरु कोडुगल 1. मलयालम
B. रूद्रवीणा 2. कन्नड
C. अरालिदा हूवु 3. तमिल
D. एक दूजे के लिए 4. हिंदी
5. तेलुगू
कूट :
A B C D
a) 3 5 2 4
b) 3 4 2 1
c) 1 2 5 4
d) 1 3 4 2
Answer: (a)
2. निम्नलिखित कथनों पर गौर कीजिए
1. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने दक्षिण कोरियाई कंपनी पॉस्को की उड़ीसा में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र को सशर्त अंतिम मंजूरी प्रदान की.
2. पॉस्को को उड़ीसा के कालाहांडी जिले में 1253 हेक्टेयर वन भूमि का अपनी परियोजना के लिए उपयोग करने का अधिकार मिला.
3. शर्त के अनुसार पॉस्को कंपनी उड़ीसा से कच्चे माल यानी लौह अयस्क का निर्यात नहीं कर सकती.
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1
d) केवल 1 और 3
e) 1, 2 और 3 सभी
Answer: (d) केवल 1 और 3
3. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के केरल में तिरुवनंतपुरम स्थित केंद्र के व्रिकम साराभाई स्पेस सेंटर के सतीश धवन सुपरकंप्यूटिंग फेसिलिटी द्वारा सागा-220 नामक भारत का सबस तेज सुपरकंप्यूटर बनाया गया. सागा-220 की कितनी कम्प्यूटिंग क्षमता है?
a) 220 ट्रिलियन फ्लोटिंग प्वाईंट ऑपरेशन प्रति सेकण्ड
b) 220 ट्रिलियन फिक्स प्वाईंट ऑपरेशन प्रति सेकण्ड
c) 220 बिलियन फ्लोटिंग प्वाईंट ऑपरेशन प्रति सेकण्ड
d) 220 बिलियन फिक्स प्वाईंट ऑपरेशन प्रति सेकण्ड
Answer: (a) 220 ट्रिलियन फ्लोटिंग प्वाईंट ऑपरेशन प्रति सेकण्ड
4. जरबोम गामलिन अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए गए. मुख्यमंत्री बनने से पूर्व जरबोम गामलिन हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के मंत्रालय में किस विभाग के मंत्री थे?
a) गृह मंत्रालय
b) ऊर्जा मंत्रालय
c) वित्त मंत्रालय
d) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
Answer: (b) ऊर्जा मंत्रालय
5. संपत्ति हस्तांतरण कानून के तहत उपहारों का पंजीकरण अनिवार्य है. परंतु सर्वोच्च न्यायालय ने 5 मई 2011 को किस समुदाय को इसमें छूट दी?
a) ईसाई समुदाय
b) पारसी समुदाय
c) जैन समुदाय
d) सिख समुदाय
e) मुस्लिम समुदाय
Answer: (e) मुस्लिम समुदाय
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation