इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. अप्रैल 2012 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का परिचालन करने वाली कंपनी को विमानों के उतरने, पार्किंग और दूसरी सुविधाओं से जुड़े शुल्कों में 346 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की अनुमति दी गई. हवाई अड्डा आर्थिक विनियामक प्राधिकरण ने यह अनुमति 24 अप्रैल 2012 को दी. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का परिचालन का जिम्मा किसके पास है?
a. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
b. दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड
c. दिल्ली एयरपोर्ट मेंटेनेंस अथॉरिटी
d. आईजीआई एयरपोर्ट लिमिटेड
Answer: (a) दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
2. वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भारत की रेटिंग का आकलन स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने 25 अप्रैल 2012 को भारत की अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालत और राजनीतिक परिदृश्य को खराब मानते हुए रेटिंग को नकारात्मक किया. रेटिंग घटने के बाद भारत की रेटिंग क्या है?
a. बीबीबी-
b. बीबीबी+
c. एएए-
d. एएए
Answer: (a) बीबीबी-
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में सभी बैंकों को खाताधारक के पासबुक और खाते में लेनदेन की जानकारी देने वाले बैंक स्टेटमेंट में भी सुरक्षा कोड एमआइसीआर और आइएफएससी कोड के प्रकाशन को अनिवार्य बना दिया. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सभी बैंकों को 21 अप्रैल 2012 को दिशा-निर्देश जारी किया. आइएफएससी क्या है?
a. इंडियन फाइनेंशियल शेयरिंग कोड
b. इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड
c. इंडियन फाइनेंश एंड सिस्टम कोड
d. इंडियन फाइनेंश एंड सोलुशंस कोड
Answer: (b) इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड
4. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने केंद्र सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम के पुनः आवंटन संबंधी अपनी सिफारिश रिपोर्ट सौंप दी. सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी घोटाले के कारण मोबाइल कंपनियों के लाइसेंस इस स्पेक्ट्रम हेतु रद्द कर दिए थे और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण को पुनः नीलामी संबंधी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया था. रिपोर्ट में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड पर जीएसएम आधारित मोबाइल सेवा देने के लिए कम से कम कितने रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज की दर से लाइसेंस फीस वसूलने की बात बताई गई?
a. 3520 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज
b. 3522 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज
c. 3620 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज
d. 3622 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज
Answer: (d) 3622 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज
5. एशियाई विकास बैंक ने रिलायंस पावर को 10.3 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा 24 अप्रैल 2012 को की. एशियाई विकास बैंक ने यह कर्ज रिलायंस पावर को किस परियोजना के तहत देने का निर्णय लिया?
a. केजी बेसिन पेट्रोलियम उत्खनन हेतु
b. गुजरात के मेहसाना जिले में 100 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु
c. उत्तर प्रदेश में रिलायंस के दादरी संयंत्र के लिए
d. जैसलमेर में 100 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु
Answer: (d) जैसलमेर में 100 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु
Comments
All Comments (0)
Join the conversation