इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. सितंबर 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF: International Monetary Fund, आइएमएफ) द्वारा 20 सितंबर 2011 को जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य (World Economic Outlook) रिपोर्ट में भारत का वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक विकास दर कितना रहने का अनुमान लगाया है?
a. 7.5 से 7.75 प्रतिशत
b. 7 से 7.5 प्रतिशत
c. 7.7 से 7.85 प्रतिशत
d. 6.5 से 6.75 प्रतिशत
Answer: (a) 7.5 से 7.75 प्रतिशत
2. अंतरराष्ट्रीय साख निर्धारक संस्था स्टैंर्डड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने अमेरिका के बाद अब यूरो क्षेत्र की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था इटली की ऋण साख को कितना कर दिया? यह जानकारी 20 सितंबर 2011 को दी गई.
a. एए+
b. एए++
c. एए-
d. एए--
Answer: (c) एए-
3. सी अच्युतन का दिल का दौरा पड़ने से केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में 19 सितंबर 2011 को निधन हो गया. निम्नलिखित में से वह क्या थे?
a. सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश
b. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व पीठासीन अधिकारी
c. सेबी के पूर्व अध्यक्ष
d. एक्सिस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक
Answer: (b) प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण के पूर्व पीठासीन अधिकारी
4. केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर लगा प्रतिबंध 20 सितंबर 2011 को हटा लिया. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह द्वारा यह निर्णय लिया गया. अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह ने अपने निर्णय में निर्यात होने वाली प्याज का न्यूनतम मूल्य ¬_ _ _ _ डॉलर प्रति टन निर्धारित किया.
a. 470
b. 480
c. 475
d. 485
Answer: (c) 475
5. वित्तमंत्रालय ने आईएफसीआई, एलआईसी, आईआईएफसीएल और कुछ एनबीएफसी को वित्तवर्ष 2011-12 के दौरान कर बचाने वाले बांड जारी करने की अनुमति 19 सितंबर 2011को प्रदान की. इसके तहत, दीर्घकालीन ढांचागत बांडों में कितने रुपए तक के निवेश पर कर में छूट दी गई.
a. 20000
b. 25000
c. 30000
d. 35000
Answer: (a) 20000
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation