यहां पर 10 से 16 सितंबर 2012 के मध्य विश्व/भारत के क्षेत्रों में घटित महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हैं. जो कि आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. अभ्यर्थी इसे पढ़कर अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान करें.
1. एचएसबीसी ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया? इससे पहले एचएसबीसी ने देश की आर्थिक वृद्धि दर वित्तवर्ष 2012-13 में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था. एचएसबीसी ने यह रिपोर्ट 13 सितंबर 2012 को जारी किया.
a. 5.7
b. 5.8
c. 5.6
d. 5.4
Answer: (a) 5.7
2. आलू, गेहूं व दलहन और विनिर्मित उत्पादों की कीमत बढ़ने के कारण अगस्त 2012 में मुद्रास्फीति बढ़कर कितने प्रतिशत हो गई? यह आंकड़े 14 सितंबर 2012 को जारी किए गए.
a. 7.35
b. 7.55
c.. 7.50
d. 6.89
Answer: (b) 7.55
3. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीकांत कुमार जेना ने जुलाई 2012 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के त्वरित आकलन 12 सितंबर 2012 को जारी किया. सूचकांक के अनुसार जुलाई 2011 के मुकाबले जुलाई 2012 महीने के लिए औद्योगिक विकास कितना रहा?
a. 0.1 प्रतिशत
b. 0.2 प्रतिशत
c. 0.3 प्रतिशत
d. 0.5 प्रतिशत
Answer: (a) 0.1 प्रतिशत
4. केंद्र सरकार ने बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) को 14 सितंबर 2012 को मंजूरी दी?
a. 52
b. 49
c. 51
d. 50
Answer: (c) 51
5. केंद्र सरकार ने कितने रुपए के 21 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दी? इनमें से 8 प्रस्ताव फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र से संबंधित हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 11 सितंबर 2012 को यह जानकारी दी.
a. 2410 करोड़
b. 2510 करोड़
c. 2310 करोड़
d. 2610 करोड़
Answer: (a) 2410 करोड़
Comments
All Comments (0)
Join the conversation