लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2011 दिनांक 8 दिसंबर 2011 से 3 जनवरी 2011 के मध्य इलाहाबाद, लखनऊ व गाजियाबाद केन्द्र पर आयोजित कर रहा है. यहां पर निबंध विषय दिया गया है. अभ्यर्थी पढ़े और लाभ उठाएं.
निबन्ध
निर्धारित समय : तीन घण्टे पूर्णांक : 150
नोट : (i) प्रश्नपत्र तीन खण्डों में विभाजित है. प्रत्येक खण्ड से केवल एक-एक विषय का चयन कर कुल तीन निबन्ध हिन्दी या अंग्रेजी या उर्दू में लिखिए.
(ii) प्रत्येक निबन्ध में कुल प्रयुक्त शब्दों की अधिकतम सीमा 700 शब्दों की हैं.
(iii) प्रत्येक निबन्ध के लिए 50 अंक निर्धारित हैं.
खण्ड-क
1. भक्तिकाल : हिन्दी साहित्य का स्वर्णयुग
2. महिला सशक्तिकरण.
3. सूचनाधिकार : विकास की कुंजी
खण्ड-ख
1. पर्यावरणीय प्रदूषण
2. भारत में आर्थिक सुधार
3. भूमंडलीकरण और कुटीर उद्योग
खण्ड- ग
1. क्रिकेट विश्वकप- 2011.
2. अनावृष्टि : एक गम्भीर प्राकृतिक दुर्भाग्य.
3. पंचायतीराज और ग्रामीण विकास.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation