हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एचएआरएसएसी) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा) ने सहायक वैज्ञानिक (वानिकी), सहायक वैज्ञानिक (मिट्टी), सहायक वैज्ञानिक (जल संसाधन), सहायक वैज्ञानिक (पर्यावरण/पारिस्थितिकी), सहायक वैज्ञानिक (भूमि-उपयोग), वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (मिट्टी प्रयोगशाला), वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (कृषि), वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (पर्यावरण / पारिस्थितिकीय) और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (जल संसाधन) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दिया हैं.
सभी पदों के लिए कुल 118 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है. साक्षात्कार कार्यक्रम 8 एवं 9 अप्रैल 2016 को समिति कक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा, खण्ड संख्या.35-38, सेक्टर -2, पंचकूला में निर्धारित किया गया है.
साक्षात्कार के लिए चुने हुए उम्मीदवारों की सूची नीचे दिए गए लिंक में प्रदर्शित है.
एचएआरएसएसी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम 2016 घोषित
एचएआरएसएसी द्वारा असिस्टेंट साइंटिस्ट एवं सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट पद पर भर्ती हेतु साक्षात्कार कार्यक्रम 2016 घोषित कर दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation