नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम), ओडीशा ने एडीशनल सीईओ सहित अन्य अनुबंध पर आधारित 04 पदों हेतु आवेदन पात्र आमंत्रित किया है. इन पदों हेतु पात्र उम्मीदवार 02, 03 एवं 04 मई 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि
(एडीशनल सीईओ/हास्पीटल एमपैनलमेट एवं क्लेम आफीसर-कम-आईसी कंसल्टेंट) - 02 मई 2016 (सोमवार)
(डाटा एनालिसिस, मानिटरिंग एण्ड इवाल्यूशन ऑफिसर कम-ट्रेनिंग कंसल्टेंट) - 03 मई 2016 (मंगलवार)
(आईटी मैनेजर) - 04 मई 2016 (बुधवार)
रिक्तियों का विवरण
पदों के नाम
एडीशनल सीईओ - 01 पद
हास्पीटल एमपैनलमेट एवं क्लेम ऑफिसर-कम-आईसी कंसल्टेंट - 01 पद
डाटा एनालिसिस, मानिटरिंग एण्ड इवाल्यूशन ऑफिसर-कम-ट्रेनिंग कंसल्टेंट- 01 पद
आईटी मैनेजर - 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
एडीशनल सीईओ: किसी भी विषय में स्नातक तथा डिप्टी मैनेजर से नीचे की रैंक पर कार्य नहीं किया हो.
हास्पीटल एमपैनलमेट एवं क्लेम ऑफिसर कम-आईसी कंसल्टेंट/ डाटा एनालिसिस, मानिटरिंग एण्ड इवाल्यूशन ऑफिसर-कम-ट्रेनिंग कंसल्टेंट/ आईटी मैनेजर - संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा
आवश्यक अनुभव: संबंधित पद के लिए संबंधित क्षेत्र में 03 वर्ष का अनुभव.
आईटी मैनेजर - 03 वर्ष
आयु सीमा: 01 अप्रैल 2016 को
सामान्य: एडीशनल सीईओ - 65 वर्ष तक
हास्पीटल एमपैनलमेट एवं क्लेम आफीसर-कम-आईसी कंसल्टेंट/ डाटा एनालिसिस, मानिटरिंग एण्ड इवाल्यूशन ऑफिसर -कम-ट्रेनिंग कंसल्टेंट/ आईटी मैनेजर - 40 वर्ष तक
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी एवं अन्य - नियमानुसार
चयन प्रक्रिया:
चुनिंदा सूचीबद्ध उम्मीदवारों को प्रशासन द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 02, 03 एवं 04 मई 2016 को प्रातः 10.30 बजे से वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र के साथ इस पते पर उपस्थित हो सकते हैं - स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर (एसआईएच एण्ड एफडब्ल्यू) हास्टल, नयापली, यूनिट - 8, भुवनेश्वर, जिला-खोरधा - 751012, ओडीशा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation