एनडीएमसी लिमिटेड ने रखरखाव सहायक प्रशिक्षु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन-फॉर्मेट में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के भीतर अर्थात 23 नवंबर 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
• रजिस्ट्रेशन शुरू होने तारीख : 02 नवंबर 2013
• रजिस्ट्रेशन बंद होने तारीख : 23 नवंबर 2013, विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के भीतर
पदों का ब्यौरा
• पद का नाम : रखरखाव सहायक प्रशिक्षु
• पदों की संख्या : 90 पद
वेतनमान : रु.8900-3%-12400/- (आरएस-2 स्केल)
अधिकतम आयु-सीमा : सामान्य वर्ग के लिए 30 नवंबर 2013 को 30 वर्ष. एससी/एसटी वर्ग के 05 वर्ष और ओबीसी वर्गों के लिए 03 वर्ष तक की छूट देय है.
शैक्षिक योग्यता : मेकेनिकल ट्रेड के लिए अभ्यर्थियों ने वेल्डर/फिटर/मशीनिस्ट/टर्नर/शीट मेकिंग/ मोटर मेकेनिक/डीजल मेकेनिक में पूर्णकालिक आईटीआई प्राप्त किया हो.
आवेदन-शुल्क : आवेदन-शुल्क संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त), बीआईओएम, किरंडल कॉम्प्लेक्स, किरंडल के पक्ष में जारी और भारतीय स्टेट बैंक, किरंडल पर देय रु. 50/- के रेखांकित डिमांड-ड्राफ्ट के रूप में जमा किया जाना चाहिए.
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थियों को सादे कागज पर निम्नलिखित जानकारी देते हुए अपना आवेदन-पत्र नीचे उल्लिखित पते पर भेजना होगा.
1. आवेदित पद
2. आवेदक का नाम
3. पिता या पति का नाम
4. लिंग
5. जन्मतिथि और आयु
6. वर्तमान और स्थायी पता
7. ई-मेल पता और मोबाइल नंबर
8. अभ्यर्थी का राज्य और जिला
9. अन्य जानकारी
10. समस्त अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करने हैं
आवेदन-पत्र उप प्रबंधक (कार्मिक) आर एंड पी, बैलाडिला आयरन ओर माइन, किरंडल कॉम्प्लेक्स, पोस्ट किरंडल, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा (छतीसगढ़) - 494566 को विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के भीतर भेजना है. लिफाफे पर आवेदित पद का नाम स्पष्ट लिखा होना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation