जब चल रही हो हल्की ठंडी हवा और आप चाहें बोल्ड और वेस्टर्न लुक्स, तो एनिमल प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। फैशन में शुमार ये प्रिंट्स बिल्कुल एनिमल स्किन जैसे दिखते हैं। हॉट है ट्रेंड रिब्ड, डॉटेड या फिर स्पॉटेड, जैसा चाहें प्रिंट लें। प्लाजो लें या जंप सूट्स। शर्ट को टीम करें या टॉप ट्राई करें, सभी कुछ हॉट ट्रेंड में है। इसी केचलते फैशन डिजाइनर्स एनिमल प्रिंट्स के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कैंपस में भी टशन बनता है इन प्रिंट्स का और चिल करने के टाइम पर भी। इसीलिए यूथ को ये प्रिंट्स काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं।
प्रिंट्स का पिटारा
इन प्रिंट्स का पिटारा भी छोटा नहीं है। टाइगर, लेपर्ड, जेबरा, क्रोकोडाइल, जिराफ, से लेकर ऑसिलोट और काउ प्रिंट तक मस्त लगते हैं। पिकॉक और कई तरह की बर्ड्स के प्रिंट की ड्रेसेज से जो स्टाइल बनती है, वह आपको भीड से अलग खडा कर देती है।
बोल्ड स्टेटमेंट
एनिमल प्रिंट बोल्ड लुक देते हैं। इनमें एक अलग तरह की पॉवर दिखती है। इस प्रिंट को खास कलर कॉम्बिनेशंस के साथ कैरी करें या ब्लैक ऐंड व्हाइट में, दोनों ही सिचुएशन में आपका स्टाइल स्पार्कल ही करेगा। ब्लैक, रेड और गोल्ड जैसे शेड्स इन प्रिंट्स में बहुत अच्छे दिखते हैं। यूथ इन्हें ही पहनना पसंद करते हैं।
कैरी विद केयर
खास बात यह है कि ये एनिमल प्रिंट्स सभी पर नहीं फबते हैं। इन्हें कैरी करते समय केयरफुल रहना जरूरी है। अपनी बॉडी के हिसाब से आप लाइट या हैवी फैब्रिक चूज कर सकते हैं, लेकिन अपने लुक को लेकर अलर्ट रहना ही होगा। इन प्रिंट्स को आपस में मिक्स न करें। इन ड्रेसेज में अलग-अलग बेस कलर का चलन है।
वाइल्ड एक्सेसरीज
ये वाइल्ड प्रिंट्स हैं और इनसे बनी एक्सेसरीज अनूठी लगती हैं। स्कार्फ, शूज, बैग्स, ज्वैलरी आदि बहुत इंप्रेसिव लगते हैं। रेड शूज के साथ जेबरा प्रिंट उभर कर आता है। ट्राइबल लुक देने के लिए भी इन एक्सेसरीज को डिजाइन किया जाता है। हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इन्हें बडे शौक से कैरी करती हैं। आप भी इन एक्सेसरीज को अपनी वॉर्डरोब में स्पेस दे सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation