कर्मचारी चयन आयोग ने एसएसजी सीजीएलई 2013 पुनःपरीक्षा के बारे में जानकारी स्पष्ट करने के लिए नोटिस जारी किया है. लखनउ, पटना, इलाहाबाद, दिल्ली, जयपुर, शिमला और देहरादून से इस परीक्षा से संबंधित सवाल एसएससी की वेबसाइट पर पूछे जा रहे थे.
संदेहों को स्पष्ट करने के लिए आयोग ने उम्मूदवारों से कहा है उपर दिए गए केंद्रों के अलावा अन्य केंद्रों पर टीयर–I और टीयर–II की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें पुनः–परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा. वैसे उम्मीदवार जो उपर दिए गए केंद्रों पर टीयर–II की परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें सिर्फ टीयर–II परीक्षा ही देनी होगी.
इसके अलावा, उपर दिए केंद्रों पर हुई टीयर–I की परीक्षा में शामिल और सफल हुए उम्मीदवार जिन्होंने अन्य केंद्रों पर टीयर–II की परीक्षा दी है, को सिर्फ टीयर–I की पुनःपरीक्षा में शामिल और पास होना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation