यहां पर कमर्चारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित आशुलिपिक (श्रेणी ग और श्रेणी घ) परीक्षा 2012 के टेस्ट फ़ार्म संख्या 666 TG 6 का प्रश्नपत्र दिया गया. इस परीक्षा का आयोजन 29 जुलाई 2012 (रविवार) को विभिन्न केंद्रों पर किया गया. इच्छुक अभ्यर्थी आशुलिपिक (श्रेणी ग और श्रेणी घ) परीक्षा 2012 के प्रश्नपत्र को यहां प्राप्त कर सकते हैं.
6. लतीफ़ की आयु अपने पुत्र की आयु की तीन गुना है ? आठ वर्ष पूर्व उसकी आयु उसके पुत्र की उस समय की आयु की पांच गुना थी. लतीफ़ कि वर्तमान आयु क्या है ?
(1) 48 वर्ष
(2) 42 वर्ष
(3) 52 वर्ष
(4) 50 वर्ष
7. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता.
EXAMINATION
(1) EXAMINER
(2) NATIONAL
(3) ANIMAL
(4) ANIMATION
8. दिए गए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया नहीं जा सकता.
POSTMASTER
(1) STOP
(2) PAPER
(3) POSTER
(4) TOASTER
9. एक महिला ने एक फोटोग्राफ (चित्र) की ओर इशारा करते हुए कहा, ''इस व्यक्ति के पुत्र की बहन मेरी सास है.'' फोटोग्राफ में दिखाये व्यक्ति का उस महिला के पति से क्या संबंध है ?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation