कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 को आयोजित करने के लिए तैयार है. परीक्षा 27 अप्रैल 2014 और 04 मई 2014 को होनी है. योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2014 से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन पत्र भरने का ऑफलाइन तरीका
• आवेदन पत्र भरने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें.
• एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
• बॉक्स में लिखने के लिए सिर्फ नीले/ काले रंग के बॉल पेन का प्रयोग करें.
• दिए गए स्थान पर सूचनाएं भरें.
• आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करें .
• पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित क्षेत्रीय निदेशक/ उप. निदेशक, कर्माचारी चयन आयोग के कार्यालय को भेजें.
आवेदन पत्र भरने का ऑनलाइन तरीका
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा भाग– 1 में पंजीकरण कराने के लिए 19 जनवरी 2014 से 12 फरवरी 2014 (शाम 5.00 बजे) तक की होगी और भाग– 2 में पंजीकरण कराने के लिए यह सुविधा 14 फरवरी 2014 (शाम 5.00 बजे) तक होगी.
• ऑनलाइन आवेदन पत्र http://ssconline.nic.in और http://ssconline2.gov.in पर जमा कर सकते हैं.
• ऑनलाइन आवेदन पत्र दो हिस्सों में भरे जाएंगेः भाग 1 पंजीकरण और भाग 2 पंजीकरण
• भाग 1 पंजीकरण में उम्मीदवार को बुनियादी सूचनाएं भरनी होंगी.
• एक पेज पंजीकरण संख्या के साथ बन जाएगा. उम्मीदवारों को यह पंजीकरण संख्या लिख कर रखनी होगी या उस पेज का प्रिंटआउट ले लेना चाहिए.
• भाग 2 के पंजीकरण के बिना पंजीकरण का कार्य अधूरा होगा.
• भाग 2 के पंजीकरण में भुगतान का विवरण, फोटो अपलोड करना और स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर देना होता है.
• उम्मीदवारों को आयोग द्वारा दिया गया पंजीकरण संख्या और बैंक द्वारा दी गई ट्रांजैक्शन आईडी को दिए गए स्थान पर सही तरीके से लिखा जाना चाहिए, ऐसा न कर पाने की सूरत में भुगतान को भाग 1 पंजीकरण से जोड़ पाना संभव नहीं होगा.
• दिए गए निर्देश के मुताबिक अगर स्कैन किया गया हस्ताक्षर और फोटो अपलोड नहीं किया जाता तो ऑनलाइन आवेदन पत्र अधूरा होगा. ऐसा अधूरा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा.
• उम्मीदवारों को आवेदन फीस एसबीआई के नेट बैंकिंग या एसबीआई चलान के जरिए भरना जरूरी है.
• नकद शुल्क भुगता के लिए उम्मीदवार को भाग 1 पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑनलाइन बने चालान फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा. इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की भुगतान शाखा में निर्दिष्ट शुल्क जमा करानी होगी और फिर भाग 2 पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
• जो उम्मीदवार एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं वे भाग 1 के पूरा होने के बाद सीधे भाग 2 पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. भाग 2 पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रखने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या और जन्म की तारीख डालनी होगी.
• वैसे उम्मीदवार जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है वे चरण 6 से 8 तक को छोड़कर आगे बढ़ सकते हैं.
• फोटोः हाल ही में खिंचवाया गया 8 बिट जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन किया गया फोटो अपलोड करें. फाइल का डिजिटल आकार 12 केबी से कम और 4 केबी से ज्यादा होनी चाहिए. फोटो का रिजोल्यूशन 100 पिक्सल * 120 पिक्सल होनी चाहिए.
• स्कैन किया हुआ हस्ताक्षरः अपना स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में अपलोड करें. फाइल का डिजिटल आकार 12 केबी से कम और 1 केबी से ज्यादा होनी चाहिए और रिजोल्यूशन 140 पिक्सल * 60 पिक्सल होनी चाहिए.
• भाग 2 पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने पर उम्मीदवारों को एक ई– मेल मिलेगी. किसी भी प्रकार की अनियमितता के मामले में इस ई– मेल की प्रति क्षेत्रीय कार्यालय में देनी होगी.



Comments
All Comments (0)
Join the conversation