कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों/ मंत्रालयों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2014 को आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. परीक्षा 27 अप्रैल औऱ 04 मई 2014 को आयोजित की जाएगी. पूरी परीक्षा प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. टीयर I और टीयर II में लिखित परीक्षा ली जाएगी जबकि टीयर III में व्यक्तित्व परीक्षा के साथ साक्षात्कार/ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा/ कौशल परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
उम्मीदवारों का चयन टीयर I और टीयर II में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार साक्षात्कार/ कौशल परीक्षा/ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा ( जहां लागू हो)/ और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद वर्णनात्मक / ऑनलाइन परीक्षा के चरण से गुजरेंगे.
इसके बाद आयोग प्रत्येक श्रेणी के पद/ राज्य के लिए अखिल भारतीय मेधा सूची जारी करेगी जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जो वर्णनात्मक/ ऑनलाइन परीक्षा पास करेंगे. आयोग द्वारा परीक्षा में सफल पाए गए उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के पदों/ राज्यों में अनारक्षित रिक्त पदों की संख्या पर बहाल करने की सिफारिश करेगी.
उम्मीदवार को उसके/की उपलब्ध वरीयता के अनुसार पद का आवंटन किया जाएगा. एक बाद आवंटित हो जाने के बाद, उस उम्मीदवार को दूसरे विकल्प के लिए नहीं विचार किया जाएगा. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें. उम्मीदवारों द्वारा एक बार विकल्प/ वरीयता भर दिए जाने के बाद उसे अंतिम और अपरिवर्तनीय माना जाएगा.
उम्मीदवारों द्वारा आवंटन/ सेवा में परिवर्तन के लिए बाद में किया गया अनुरोध किसी भी परिस्थिति/ कारणों में मान्य नहीं होगा चाहे वह एससी, एसटी, ओबीसी या पीएच उम्मीदवार हो, जो अपनी प्रतिभा के बल पर सफल हुए हैं. ऐसे एससी, एसटी, ओबीसी और पीएच उम्मीदवार को पद/ राज्यों के कुल मेधा सूची या निश्चित की गई रिक्तियों में सामान्य/ अनारक्षित रिक्तियों के विरूद्ध समायोजित किया जाएगा जो उनके लिए फायदेमंद है.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation