कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी अनुवादक (अधीनस्थ कार्यालयों में) और हिंदी प्रध्यापक (केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान) की परीक्षा, 2013 लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों की घोषणा की है. जूनियर हिंदी अनुवादक (अधीनस्थ कार्यालयों में) और हिंदी प्रध्यापक (केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 2 जून 2013 को आयोजित की गयी थी. द्वितीय प्रश्न पत्र के मूल्यांकन के लिए पहले पेपर का परिणाम 23 सितंबर 2013 को घोषित किया गया था. पहले प्रश्न पत्र में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार दूसरे प्रश्न पत्र में भाग लेने के लिए योग्य हैं. व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोग द्वारा निर्धारित कट ऑफ में से 515 उम्मीदवारों बुलाने का फैसला किया गया है. सभी योग्य उम्मीदवार जनवरी 2014 के अंतिम सप्ताह में होने वाले साक्षात्कार में भाग लेने के पात्र हैं. साक्षात्कार का समय और और कॉल लैटर अलग से उम्मीदवार के पते पर डाक द्वारा भेजा जाएगा.
एसएससी हिन्दी अनुवादक और हिन्दी प्रध्यापक परीक्षा 2013: लिखित परिणाम
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी अनुवादक व हिंदी प्रध्यापक परीक्षा 2013 के परिणामों की घोषणा कर दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation