भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतम माध्यमिक स्तर परीक्षा 2013 की अधिसूचना संख्या 3/2/2013– पीएंडपी में परिशिष्ट जारी किया है. परिशिष्ट के मुताबकि, 40% और उससे अधिक विकलांगकता के साथ दृष्टिहीन उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (नोटिस के पारा 8(बी) (डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए स्किल टेस्ट) के लिए प्रतिपूरक समय 20 मिनट के साथ कुल 35 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परिशिष्ट में शेष प्रावधानों के लिए संयुक्त उच्चतम माध्यमिक स्तर परीक्षा 2013 से संबंधित रोजगार समाचार के 20– 26 जुलाई का अंक देखने की सलाह दी गई है.
एससीसी संयुक्त उच्चतम माध्यमिक स्तर परीक्षा 2013: परिशिष्ट
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतम माध्यमिक स्तर परीक्षा 2013 की अधिसूचना संख्या 3/2/2013–पीएंडपी में परिशिष्ट जारी किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation