तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में भर्ती के लिए भू-वैज्ञानिक, इंजीनियर, एमबीए और गैस आईसीडब्लयू (ई -1 स्तर पर) के निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं-
एईई (सीमेंटिंग), एईई (सिविल), एईई (ड्रिलिंग), एईई (विद्युत), एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स), एईई (पर्यावरण), एईई (एएमयू), एईई (यांत्रिक), एईई (उत्पादन), एईई (जलाशय), सहायक कानूनी सलाहकार, रसायनशास्त्री, वित्त एवं लेखा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, भूविज्ञानी. भूभौतिकीविद् (सतह), भूभौतिकीविद् (वेल्स), मानव संसाधन कार्यकारी, समुद्री अधिकारी, अधिकारी, प्रोग्रामिंग, सामग्री प्रबंधन अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी सुरक्षा अधिकारी और परिवहन अधिकारी.
महत्वपूर्ण तिथियां
• पंजीकरण खुलने की तिथि: 22 मार्च 2014
• पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि: 11 अप्रैल 2014
• ऑनलाइन आवेदन एडिटिंग की तिथियां: 12 अप्रैल 2014 से 15 अप्रैल 2014
• लिखित परीक्षा की तिथि: 22 जून 2014
ओएनजीसी ने श्रेणी-1 के कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation