ओ/ओ चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर, बस्तर ने नर्स एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 17 मार्च 2016 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- S.No./C.M.H.A./R.W.M./2016/112 dated: 03/03/2016
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 17 मार्च 2016
रिक्ति विवरण:
एनएचएम-
- डेंटल सर्जन और डेंटिस्ट - 01 पद
- ब्लॉक डाटा मेनेजर - 01 पद
- स्टाफ नर्स - 22 पद
- एएनएम व एएनएम 2 - 100 पद
- प्राथमिक लेखाकार एवं डाटा सहायक (लेखाकार) - 04 पद
- आरबीएसके-
- चिकित्सा अधिकारी (एमो) - पुरुष - 06 पद
- चिकित्सा अधिकारी (एमो) - स्त्री - 04 पद
- फार्मेसिस्ट - 05 पद
- एएनएम - 02 पद
एनयूएचएम-
- स्टाफ नर्स - 01 पद
- एएनएम - 01 पद
- चतुर्थ श्रेणी वर्कर - 01 पद
- आरएनटीसीपी
- स्टाफ नर्स - 03 पदों
- एसटीएस (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) - 02 पद
- लैब तकनीशियन - 01 पद
- एनवीबीडीसीपी
- मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक - 04 पद
- लैब तकनीशियन - 01 पद
- वित्त सह उपस्कर सहायक - 01 पद
एमएचपी-
- प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) - 01 पद
- नैदानिक मनोवैज्ञानिक/मनोवैज्ञानिक - 01 पद
- डीईआईसी-
- बच्चों का चिकित्सक - 1 पद
- चिकित्सा अधिकारी - 01 पद
- मनोवैज्ञानिक - 01 पद
- ऑप्टोमेट्रिस्ट - 01 पद
- शीघ्र हस्तक्षेप सह विशेष शिक्षक - 01 पद
- एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
- काउंसेलर (आईसीटीसी और पीएमटीसीटी) - 02 पद
- लैब तकनीशियन - 03 पद
- लैब तकनीशियन (ब्लड बैंक) - 01 पद
- डाटा प्रबंधक - 01 पद
- स्टाफ प्रबंधक - 01 पद
डीईआईसी-
- लैब तकनीशियन - 01 पद
- दंत तकनीशियन - 01 पद
- स्टाफ नर्स - 01 पद
एनएचएम-
- जिला डेटा सहायक - 01 पद
आरबीएसके-
- लैब तकनीशियन- 16 पद
आवश्यक योग्यता:
पदानुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिककरें.
आयु सीमा:
18-64 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप (जिसे अधिकारिक वेबसाइट http://bastar.nic.in या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है) के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन पत्र 17 मार्च 2016 तक या इससे पूर्व इस पते पर भेज सकते हैं- ओ/ओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, बस्तर जिला (छत्तीसगढ़).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation