करेंट अफेयर्स क्विज में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राज्य, व्यक्तित्व आदि से संबंधित प्रश्न होते हैं. करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अक्टूबर 2011 के करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विश्व में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. ब्रिटेन के हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस में 10 अक्टूबर 2011 को भारतीय मूल के प्रख्यात अधिवक्ता रबिंदर सिंह को न्यायाधीश नियुक्त किया गया. रबिंदर सिंह ब्रिटेन में पहले ऐसे सिख हैं जिन्हें हाई कोर्ट में न्यायाधीश का पद दिया गया. प्रथम सिख और प्रथम एशियाई के रूप में ब्रिटेन के निचली न्यायालय में न्यायाधीश का कार्यभार किसने सर्वप्रथम संभाला था?
a. गुरुचरण सिंह
b. मोटा सिंह
c. अनुज आहलुवालिया
d. हरिंदर कौर
Answer: (b) मोटा सिंह
2. मुंबई स्थित द रॉयल ऑपेरा हाउस को वर्ष 2012 की संकटग्रस्त वास्तु धरोहर सूची में विश्व स्मारक कोष द्वारा शामिल किया गया. विश्व स्मारक निगरानी सूची या संकटग्रस्त वास्तु धरोहर सूची में मुंबई के वाट्सन होटल के बाद शामिल की गई द रॉयल ऑपेरा हाउस शहर की दूसरी इमारत है. इस इमारत का स्वामित्व _ _ _ _ _ के पूर्व शाही परिवार के पास है.
a. कन्नौज वंश
b. सिंधिया वंश
c. पटौदी वंश
d. गोंदाल वंश
Answer: (d) गोंदाल वंश
3. अमेरिकी अर्थशास्त्री थामस सार्जेंट और _ _ _ _ _ का चयन वर्ष 2011 के अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार के लिए गया. नोबेल चयन समिति ने इनके चयन की घोषणा 10 अक्टूबर 2011 को की.
a. क्रिस्टोफर सिम्स
b. ब्रेड सिमंस
c. मेल गिब्सन
d. ऑस्कर डेनियल
Answer: (a) क्रिस्टोफर सिम्स
4. _ _ _ _ और _ _ _ _ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया है, जिसमें धमकी दी गई थी कि यदि सीरिया लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के हिंसक दमन को तुरन्त नहीं रोकता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 5 अक्टूबर 2011 को पेश किया गया.?
a. इंग्लैण्ड और चीन
b. रूस और फ्रांस
c. रूस और चीन
d. इंग्लैण्ड और फ्रांस
Answer: (c) रूस और चीन
5. आस्कर पुरस्कार विजेता हालीवुड की किस अभिनेत्री का चयन अमेरिकी फिल्म संस्थान के लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड 2011 के लिए किया गया? मेरिकी फिल्म संस्थान न्यासी बोर्ड ने उनके नाम की घोषणा लॉस एंजिलिस में 10 अक्टूबर 2011 को की.
a. मैडोना
b. लीज हर्ले
c. शिर्ले मैकलेन
d. कैथरीन हेपबर्न
Answer: (c) शिर्ले मैकलेन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation