यहां पर भारत/विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. रवांडा, _______, अर्जेंटीना, लक्जमबर्ग और दक्षिण कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नए अस्थायी सदस्य निर्वाचित किए गए. 67वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में 18 अक्टूबर 2012 को हुए मतदान में इन देशों को चुना गया. रिक्त स्थान की पूर्ति निम्नलिखित विकल्पों में से कीजिए.
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. ऑस्ट्रेलिया
d. उत्तर कोरिया
Answer: (c) ऑस्ट्रेलिया
2. अमेरिका के लॉयड शैप्ले और एल्विन रॉथ को वर्ष 2012 हेतु किस क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया? 15 अक्टूबर 2012 को इनके नामों की घोषणा की गई.
a. साहित्य
b. रसायन
c. अर्थशास्त्री
d. चिकित्सा
Answer: (c) अर्थशास्त्र
3. किस भारतीय खिलाड़ी का ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया की सदस्यता से सम्मानित किए जाने हेतु चयन किया गया? इसकी घोषणा अक्टूबर 2012 के तीसरे सप्ताह में की गई.
a. साइना नेहवाल
b. कपिल देव
c. सचिन तेंदुलकर
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (c) सचिन तेंदुलकर
4. कंबोडिया के पूर्व नरेश नोरोदम सिंहानुक का बीजिंग में 15 अक्टूबर 2012 को निधन हो गया. वर्ष 1953 में उनके नेतृत्व में किस देश से कंबोडिया को आजादी प्राप्त हुई थी?
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Answer: (a) फ्रांस
5. प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट कर द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से 17 अक्टूबर 2012 को चर्चा की. जूलिया गिलार्ड किस देश की प्रधानमंत्री हैं?
a. अमेरिका
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जर्मनी
d. ब्रिटेन
Answer: (b) ऑस्ट्रेलिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation