यहां पर आईएएस/पीसीएस/एसएससी/बैंकिंग/सेना/नौसेना जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज दिए गए हैं जो भारत एवं विश्व के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज 3-9 दिसंबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है.
1. भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ मुद्रा की अदला-बदली हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया? दोनों देशों के मध्य यह हस्ताक्षर 4 दिसंबर 2012 को किए गए.
a. जापान
b. अमेरिका
c. ऑस्ट्रेलिया
d. ब्राजील
Answer: (a) जापान
2. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निगरानी सहयोग एवं सूचना के आदान प्रदान हेतु एक सहमति पत्र पर 3 दिसंबर 2012 को हस्ताक्षर किया. आरबीआई ने यह हस्ताक्षार निम्नलिखित में से किस बैंक के साथ किया?
a. बैंक ऑफ वियतनाम
b. बैंक ऑफ अमेरिका
c. बैंक ऑफ मॉरीशस
d. निम्म में से कोई नहीं
Answer: (c) बैंक ऑफ मॉरीशस
3. ट्रांस्पैरेंसी इंटरनेशनल (टीआईआई) द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में भारत निम्नलिखित में से कौन से वें स्थान पर है? इस सूची में कुल 176 देशों कोशामिल किया गया है. टीआईआई द्वारा यह सूची 5 दिसंबर 2012 को जारी की गई.
a. 84 वां
b. 62वां
c. 94वां
d. 7वां
Answer: (c) 94वां
4. फोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2012 की विश्व की सबसे शक्तिशाली हस्तियों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शीर्ष 20 शक्तिशाली हस्तियों में शामिल किया. सोनिया गांधी वर्ष 2012 की सूची में कौन से वें स्थान पर हैं?
a. 20वें
b. 7वें
c. 12वें
d. 16वें
Answer: (c) 12वें
5. बोफा किस देश का वर्ष 2012 में आए सबसे भीषण तूफान है? इस तूफ़ान से से 1000 से अधिक लोग मारे गए. यह तूफ़ान 4 दिसंबर 2012 को आया.
a. फिलीपिन्स
b. जापान
c. चीन
d. मलेशिया
Answer: (a) फिलीपिन्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation