आईएएस,पीसीएस परीक्षाओं के साथ-साथ एक दिवसीय परीक्षाओं की सफलता के लिए रामवाण-मार्च 2012 अविस्मरणीय महत्त्वपूर्ण तथ्य
• सर्वोच्च न्यायालय का वह पूर्व न्यायाधीश जिसे गुजरात में 2002-06 के बीच, कथित फर्जी मुठभेड़ के मामलों पर विचार के लिए गठित निगरानी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-न्यायमूर्ति एचएस बेदी
• वह विषय जिसके के साथ पूरे विश्व में वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया-लड़कियों को जोड़ें, भविष्य संवारें
• वह हिंदी विद्वान जिसे संयुक्त रूप से वर्ष 2009 का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया-अमरकांत और श्रीलाल शुक्ल
• वह नेता जिसे गोवा के मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई गई-मनोहर पार्रिकर
• वह महिला जिसे अमेरिका के लुइसियाना राज्य में प्रथम बार भारतीय मूल की महिला न्यायाधीश बनने का गौरव प्राप्त हुआ-बर्नाडेट डिसूजा
• पृथ्वी की ओजोन परत के क्षय का सबसे पहले पता लगाने वाले अमेरिका का वह वैज्ञानिक जिसका का 12 मार्च 2012 को निधन हो गया-प्रो. शेरवुड रोलेंड
• वह हिंदी विद्वान जिसका चयन वर्ष 2011 के मूर्तिदेवी पुरस्कार हेतु किया गया-गुलाब कोठारी
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने इंडियन वेल्स टेनिस 2012 का पुरूष एकल खिताब जीता तथा इस जीत के साथ ही विजेता ने 19 मास्टर्स खिताब जीतने के रैफल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली-रोजर फेडरर
• वह दवा कंपनी जिसे केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज की दवा नेक्सावार बनाने एवं सस्ती दर पर बेचने की अनुमति प्रदान की-नैटको फार्मा
• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2012 का महिला एकल खिताब जीता-विक्टोरिया अजरेंका (बेलारूस)
• तमिल का वह रचनाकार जिसका चयन वर्ष 2011 के सरस्वती सम्मान के लिए किया गया-एए मनवालन
• वह लेफ्टिनेंट जनरल जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का (लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा की सेवानिवृत के बाद) महानिदेशक नियुक्त किया गया-जहीरुल इस्लाम
• वह बांग्ला अभिनेता जिसका चयन वर्ष 2011 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार हेतु किया गया-सौमित्र चटर्जी
• वह उर्दू विद्वान जिसका चयन वर्ष 2010 के मूर्तिदेवी पुरस्कार हेतु किया गया-प्रो. गोपीचंद नारंग
• लेखक एए मनवालन की वह कृति जिसे वर्ष 2011 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया-इरम कथाईयुम ईरमयाकलुयम (Irama Kathaiyum Iramayakalum, रामकथा व रामायण)
• वह स्थान जहां दूसरा अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन 2012 का आयोजन किया गया-सोल (दक्षिण कोरिया की राजधानी)
• वह देश जिसे तीसरे अंतरराष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा सम्मेलन 2014 की मेजबानी सौंपी गई-नीदरलैंड
• वह एकल प्रीमियम वाली योजना जिसे सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने 27 मार्च 2012 को लांच किया-सहारा निवेश जीवन बीमा
• वह वर्ष जिसे भारत और चीन ने भारत-चीन मैत्री वर्ष केरूप में मनाने का निर्णय लिया-2012
• वह आध्यात्मिक गुरु जिसका चयन वर्ष 2012 के टेंपलटन अवार्ड के लिए किया गया-दलाई लामा
• वह शहर जहां सार्क देशों के 11वें व्यापार और पर्यटन मेले का आयोजन किया गया-ढाका
• वह शहर जहां चौथे ब्रिक्स सम्मेलन 2012 का आयोजन किया गया-नई दिल्ली
• वह देश जिसे पांचवें ब्रिक्स सम्मेलन 2013 की मेजबानी सौंपी गई-दक्षिण अफ्रीका
• वह नाम जो नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित सातवीं अंतरराष्ट्रीय थल और नौसैनिक सुरक्षा प्रणाली प्रदर्शनी का रखा गया-डिफैक्सो-12 (Def expo-12)
• वह देश जहां अफगानिस्तान के बारे में क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग का पांचवां दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ-तजाकिस्तान (दोशाम्बे)
• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद से अपने कामकाजी रिश्ते तोड़ लिये-इजरायल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation