बीए पार्ट 3 की स्टूडेंट हूं। मुझे इसके बाद क्या करना चाहिए? कनफ्यूज हूं। मॉस कॉम करना चाहती हूं, पर घर वाले एमबीए कराना चाहते हैं। मैं क्लासिकल म्यूजिक (पांचवां वर्ष) की भी स्टूडेंट हूं।
नीहारिका, उ.प्र.
आपको सबसे पहले खुद को समझना होगा कि वास्तव में आपकी रुचि किसमें है और किस क्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। यदि आप एमबीए नहीं करना चाहतीं, तो इस बारे में अपने घर वालों को समझाएं। उन्हें भी आपके बेहतर भविष्य की ही चिंता होगी। उन्हें अपने मन की बात बताएं और मिल-जुलकर कोई रास्ता निकालें। यदि क्लासिकल म्यूजिक में आपका मन रमता हो तो बेहतर होगा कि आप इसी क्षेत्र में आगे बढने की कोशिश करें, न कि किसी दबाव में आकर या दूसरों की देखा-देखी।
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में जानकारी कहां से प्राप्त करें?
एक पाठक, ई-मेल से
ताजा गवर्नमेंट जॉब्स के बारे में जानकारी के लिए आपको हर सप्ताह प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार का अवलोकन करना होगा, जो आपके आस-पास किसी भी पत्र-पत्रिका स्टॉल पर आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा, संघ लोक सेवा आयोग या कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियमित रूप से निकाली जाने वाली रिक्तियों की जानकारी आप सीधे उनकी वेबसाइट (www.upsc.gov.in, ssc.nic.in) से भी हासिल कर सकते हैं। इसी तरह विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डो और नेशनलाइज्ड बैंकों की रिक्तियों की जानकारी आप उनकी वेबसाइट से ले सकते हैं। राज्य लोक सेवा आयोगों अथवा स्थानीय निकायों की रिक्तियों के लिए आपको क्षेत्रीय अखबारों का अवलोकन करना होगा।
आईटीआई में एडमिशन लेना चाहता हूं, लेकिन यह बताएं कि क्या इसे पूरा करने के बाद रेलवे में जॉब मिल सकती है?
अजय कुमार, ई-मेल से
आईटीआई यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देश के अधिकांश जिला मुख्यालयों पर होते हैं, जिनका संचालन वहां की राज्य सरकार की देख-रेख में होता है। इन संस्थानों द्वारा औसतन 15 से 25 तकनीकी ट्रेड्स में डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाते हैं, जिनकी अवधि एक से दो वर्ष तक होती है। इन कोर्सो में दसवीं पास प्रवेश ले सकते हैं। अगर आप यहां से फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, रेफ्रिजरेशन, डीजल मैकेनिक, ड्राइविंग आदि से संबंधित कोई कोर्स करते हैं तो उसे पास करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्डो द्वारा समय-समय पर निकाले जाने वाले विज्ञापनों के जवाब में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट पास करने के बाद आप रेलवे में नियुक्ति पा सकते हैं।
बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कामयाबी पाने के लिए किस तरह से तैयारी करनी चाहिए?
मोहम्मद असलम, लखनऊ
चूंकि बीएड एंट्रेंस में बडी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं, इसलिए इस प्रतियोगिता परीक्षा को उत्तीर्ण करने और प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा स्कोर करके मेरिट लिस्ट में ऊंचा स्थान हासिल करें। इसके लिए जनरल नॉलेज, टीचर्स एप्टीट्यूड टेस्ट आदि पर अच्छी पकड बनानी होगी। बेहतर होगा कि पिछले वर्षो के प्रश्नों का अच्छी तरह अवलोकन करें। पिछले वर्षो के प्रश्नपत्र बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रतिदिन किसी राष्ट्रीय समाचार पत्र से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों को ध्यान से पढें और नोट्स लें। साथ ही, बाजार में उपलब्ध प्रैक्टिस सेट्स की मदद से प्रश्नों को हल करने का अभ्यास भी करें।
(अपने सवाल josh@jagran.com या arunsrivastav@nda.jagran .com पर भी मेल कर सकते हैं)
अरुण श्रीवास्तव
Comments
All Comments (0)
Join the conversation