कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय धारवाड़ ने एईईसी एवं केवीके के सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 19 मई 2016 को इस पद पर भर्ती हेतु आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या डीई/ईईयूटी-अप्ट/119/2016-17 है.
कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय धारवाड़ भर्ती के तहत कुल 20 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें एईईसी के तहत- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:कृषि विज्ञान के 02 पद, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:बागवानी के 02 पद सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:कीट विज्ञान के 02 के पद, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:प्लांट पैथोलॉजी के 02 पद, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:पशु चिकित्सा विज्ञान के 03 पद, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:गृह विज्ञान के 02 पद, सहायकप्रोफेसर-फार्म प्रबंधन विशेषज्ञ के 01 पद हैं. वहीँ केवीके में सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:पशु विज्ञान के 04 पद, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट:मृदा विज्ञान के 01 पद हैं.
इन पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा कम से कम 55% अंक या इसके समकक्ष होंनी चाहिए. सम्बन्धित विषय में मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष योग्यता के साथ नेट परीक्षा पास होनी चाहिए. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर 19 मई 2016 को इस पद पर भर्ती हेतु एक्सटेंशन के निदेशक, यूएएस, धारवाड़ चैंबर में प्रातः 9 बजे से आयोजित होने वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation