केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात(सीयूजी) ने प्रोफेसर एवं अन्य पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 12 अप्रैल 2016 तक या उससे पहले इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
रोजगार समाचार सप्ताह एवं विज्ञापन संख्या- 18/2016
महत्वपूर्ण तिथि:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि- 12 मार्च 2016
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 12 अप्रैल 2016
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 87
प्रोफेसर- 14 पद
एसोसिएट प्रोफेसर- 34 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 39 पद
आवश्यक योग्यता:
प्रोफेसर- सम्बन्धित/प्रासंगिक विषय में पीएचडी के साथ प्रख्यात विद्वान् हों, उच्च स्तर के कार्य का प्रकाशन हुआ हो, प्रकाशित पुस्तक प्रमाण के तौर पर हों जो उनके विषय में अनुसन्धान दर्शाता हो, कम से कम 10 किताबें / या अनुसंधान / नीति के कागजात प्रकाशित हो चुकें हों, कम से कम 10 वर्ष तक किसी विश्वविद्यालय/कॉलेज में शिक्षण का अनुभव हो, विश्वविद्यालय / राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं / उद्योगों में शोध का अनुभव हो, डाक्टरल लेवल पर किसी उम्मीदवार को दिशानिर्देश देने का अनुभव हो, पाठ्यक्रम नवाचार में योगदान रहा हो, किसी भी नए पाठ्यक्रम /प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रुपरेखा निर्माण का अनुभव रहा हो.
पदानुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है. किस पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक से प्राप्त की जा सकती हैं.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों सहित इस पद के लिए अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- निदेशक सेक्टर - 29, गांधीनगर - 382 030,दूरभाष संख्या- 079 23977407
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग- 500 रुपया
अन्य पिछड़ा वर्ग- 250 रुपया
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- शुल्क से छुट
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation