केन्द्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु (सीयूटीएन) तिरूवरूर ने गैर शिक्षण (समूह 'ए', 'बी' और 'सी') के अंतर्गत प्रशासनिक संवर्ग के अंतर्गत लाइब्रेरियन और अन्य पदों पर खुला लिखित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर 2016 तक वेबसाइट www.cutn.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 24 अगस्त 2016
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2016
आवेदन के हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 13 अक्टूबर 2016:
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम:
1. लाइब्रेरियन - 01 पद
2. उप लाइब्रेरियन - 01 पद
3. कार्यकारी अभियंता - 01 पद
4. सहायक लाइब्रेरियन - 01 पद
5. सहायक रजिस्ट्रार - 01 पद
6. सूचना वैज्ञानिक - 01 पद
7. सिस्टम विश्लेषक - 01 पद
8. चिकित्सा अधिकारी - 02 पद
9. जनसंपर्क अधिकारी (प्रो) - 01 पद
10 सुरक्षा अधिकारी - 01 पद
11. सहायक अभियंता - 01 पद
12. वरिष्ठ तकनीकी सहायक (लैब) - 03 पद
13. वरिष्ठ तकनीकी सहायक (कंप्यूटर अनुप्रयोग) - 01 पद
14. जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 01 पद
15. फार्मेसिस्ट - 01 पद
16. प्रयोगशाला सहायक - 07 पद
17. प्रयोगशाला परिचर - 06 पद
18. मेडिकल अटेंडेंट / ड्रेसर - 01 पद.
शैक्षिक योग्यता:
शैक्षिक योग्यता:
1. लाइब्रेरियन / उप लाइब्रेरियन / सहायक रजिस्ट्रार / जनसंपर्क अधिकारी (प्रो) / वरिष्ठ तकनीकी सहायक (लैब): सम्बन्धित विषय में मास्टर की डिग्री होना चाहिए. अन्य पदों से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (2 भागों में होगी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जायेगा.
[नोट: पोस्ट 10 से 18 के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगी.]
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 सितंबर 2016 तक वेबसाइट www.cutn.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे इस पत्ते पर भेज सकते हैं- रजिस्ट्रार, तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय, नीलाकुदी कैम्पस, कंगालन चेरी, पोस्ट- तिरूवरूर, तमिलनाडु 610101,
Comments
All Comments (0)
Join the conversation