केरल लोक सेवा आयोग(केरल पीसीएस) ने केरल लोक सेवा आयोग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में 197 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 जून 2016 तक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या- 197
व्याख्याता ग्रेड-I- ग्रामीण उद्योग- 02 पद
जूनियर सिस्टम्स अधिकारी- 02 पद
सहायक प्रोफेसर, ओर्थोंदोन्तिक्स- 02 पद
सहायक प्रोफेसर(कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री)- 03 पद
सहायक प्रोफेसर(मौखिक और मैक्सिलोफैशियल सर्जरी) 02 पद
कनिष्ठ तकनीकी अधिकारी- 01 पद
उच्च विद्यालय के सहायक (उर्दू) - 01 पद
प्लम्बर/प्लम्बर सह ऑपरेटर- 05 पद
अटेंडर ग्रेड द्वितीय- 40 पद
आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर- 03 पद
व्याख्याता(वायोलिन) - 01 पद
सहायक अभियंता/हेड ड्राफ्ट्समैन(सिविल) - 14 पद
कनिष्ठ सहायक/कैशियर(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए एसआर) - 01 पद
पुलिस (दूरसंचार) इंस्पेक्टर - 01 पद
चौकीदार- 01 पद
प्रयोगशाला सहायक- 37 पद
व्याख्याता(फ़्रांसीसी)- 01 पद
उच्च माध्यमिक स्कूल के अध्यापक (जूनियर) - गणित- 01 पद
उच्च माध्यमिक स्कूल के अध्यापक (जूनियर) - - 01 पद
आशुलिपिक- 01 पद
मेडिकल रिकॉर्ड्स लाइब्रेरियन ग्रेड-II- 03 पद
रिजर्व ड्राईवर- 70 पद
चालक ग्रेड.II / चालक (एलडीवी) - 01 पद
एलडी टाइपिस्ट (केवल पूर्व सैनिक) - 02 पद
लोअर डिवीजन टाइपिस्ट- 01 पद
बाइंडर ग्रेड द्वितीय- 01 पद
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- लेक्चरर ग्रेड-I के पद हेतु आवेदन हेतु उम्मीदवार को विज्ञान या कला विषय में स्नातक या प्रबंधन में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री या बीटेक की डिग्री आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार/परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 जून 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation