यहां पर 30 जुलाई से 5 अगस्त 2012 के मध्य कारपोरेट जगत में होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित कारपोरेट करेंट अफेयर्स क्विज दिए जा रहें हें. जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. छात्र इसे पढ़े और लाभ उठाएं.
1. निजी निवेश फर्म बैन कैपिटल ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) कंपनी जेनपैक्ट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. इस सौदे की जानकारी जैनपैक्ट द्वारा 2 अगस्त 2012 को दी गई. जेनपैक्ट किस देश की कंपनी है?
a. भारत
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. जर्मनी
Answer: (b) अमेरिका
2. भारत के सहारा समूह ने न्यूयार्क स्थित प्लाजा होटल को 30 जुलाई 2012 को खरीद लिया. इसने यह सौदा इजरायल की रीयल एस्टेट कंपनी एलाद प्रोपर्टीज से 57 करोड़ डॉलर में की. एलाद समूह की प्लाजा होटल में कितने हिस्सेदारी थी?
a. 60 प्रतिशत
b. 50 प्रतिशत
c. 40 प्रतिशत
d. . 70 प्रतिशत
Answer: (a) 60 प्रतिशत
3. पिरामल हेल्थकेयर लिमिटेड ने अपने नए नाम से शेयर बाजार में 31 जुलाई 2012 से व्यापार करना आरंभ कर दिया. इस कंपनी का परिवर्तित नाम क्या है?
a. पिरामल लिमिटेड
b. पिरामल हेल्थकेयर एंटरप्राइज लिमिटेड
c. पिरामल एंटरप्राइज लिमिटेड
d. पिरामल हेल्थकेयर एंटरप्राइज
Answer: (c) पिरामल एंटरप्राइज लिमिटेड
4. भारत के सैद्धांतिक भौतिकशात्र के वैज्ञानिक अशोक सेन को मौलिक भौतिक पुरस्कार (The Fundamental Physics Prize) 31 जुलाई 2012 को दिया गया. मौलिक भौतिक पुरस्कार (The Fundamental Physics Prize) की स्थापना किस इंटरनेट उद्यमी द्वारा की गई?
a. जूलियन असांजे
b. यूरी मिलनर
c. मार्क जकरबर्ग
d. स्टीव जोब्स
Answer: (b) यूरी मिलनर
5. भारत की क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 27 जुलाई 2012 को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया. सचिन दूसरी बार किसी कार कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त हुए. इससे पहले उन्हें किस कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया था?
a. फिएट
b. मर्सडीज
c. टाटा
d. मारुति
Answer: (a) फिएट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation