उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2010 का अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर 2012 को घोषित कर दिया गया. इसमें गाजियाबाद के अरविंद कुमार सिंह सर्वोच्च स्थान पर रहे. अरविंद कुमार सिंह इलेक्ट्रानिक्स व कम्युनिकेशन से बीटेक हैं. सुल्तानपुर के विवेक कुमार मिश्र दूसरे और आजमगढ़ के सुशील प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
सिविल सेवा के द्वारा समाजसेवा का जज्बा रखने वाले विवेक कुमार मिश्र का यह आठवां प्रयास था. वह वर्तमान समय में चित्रकूट जिले के बरगढ़ में जीआईसी में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है. इनकी पत्नी रिचा भी जीजीआईसी टांडा में प्रवक्ता है. 31 वर्षीय विवेक कुमार मिश्र का यह आठवां प्रयास रहा. दो भाई और चार बहनों में विवेक सबसे बड़े है. इसके पहले उन्होंने पीसीएस-2008 का साक्षात्कार दिया था. विवेक कुमार मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और हिन्दी विषय से परास्नातक किया है. मुख्य परीक्षा इतिहास एवं दर्शनशास्त्र विषय से दिया था. एसडीएम के पद पर चयनित विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि उनको यहां तक पहुंचाने में माता-पिता की असीम अनुकंपा और चाचा श्यामराज मिश्र का विशेष योगदान रहा है.
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर निवासी 30 वर्षीय सुशील प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने मुख्य परीक्षा अर्थशास्त्र एवं दर्शनशास्त्र विषय से दिया था. इनके परिवार में चार भाई एवं दो बहन है. इसके पहले उनका चयन 2007 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया. सुशील प्रताप सिंह ने आजमगढ़ के शिबली इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा 70 फीसद और इंटर की परीक्षा 66 फीसद अंकों के साथ पास की. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और अर्थशास्त्र विषय से परास्नातक किया. श्री सिंह ने बताया कि परिजनों का अपार स्नेह और खुद की लगन कभी बेकार नहीं जाती.
घोषित परिणाम के अनुसार पांचवीं रैंक पर आई बागपत की ऋतु पुनिया लड़कियों में टापर रहीं. समाज शास्त्र से एमए ऋतु का चयन 2008 में डीएसपी के लिए भी हो चुका है. छठवीं रैंक पर अंबेडकरनगर की श्रद्धा शांडिल्य लड़कियों में दूसरे स्थान पर हैं. परीक्षा में 408 पदों के सापेक्ष 407 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया जिनमें 56 लड़कियां हैं.
गाजियाबाद के अरविंद कुमार सिंह उत्तर प्रदेश पीसीएस-2010 में सर्वोच्च स्थान पर चयनित
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2010 का अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर 2012 को घोषित कर दिया गया. इसमें गाजियाबाद के अरविंद कुमार सिंह सर्वोच्च स्थान पर रहे. सुल्तानपुर के विवेक कुमार मिश्र दूसरे और आजमगढ़ के सुशील प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation