जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लुधियाना ने अनौपचारिक आधार(एडहोक बेसिस) पर स्टेनोग्राफर के 11 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 30 जून 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लुधियाना भर्ती 2016 के तहत स्टेनोग्राफर के लिए कुल 11 पद आवंटित किये गए हैं.
स्टेनोग्राफर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कला या विज्ञान विषय में स्नातक होना एवं शोर्ट हैण्ड स्पीड टेस्ट में 80 शब्द प्रति मिनट एवं उसके प्रतिलेखन की गति परिक्षा के उसी दिन 20 शब्द प्रति मिनट होना आवश्यक है. उम्मीदवार साथ ही साथ कंप्यूटर सम्बन्धित कार्यों जैसे स्प्रेड शीट वर्ड प्रोसेसिंग में दक्ष हो.
विज्ञापन संख्या- 14-3/2015-एस्स्ट
रिक्ति विवरण:
स्टेनोग्राफर- 11 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2016
परीक्षा/साक्षात्कार/बातचीत की तिथि जिन उम्मीदवारों का नाम ए से पी अक्षर तक शुरू होता है- 11 जुलाई 2016.
परीक्षा/साक्षात्कार/बातचीत की तिथि जिन उम्मीदवारों का नाम क्यू से जेड अक्षर तक शुरू होता है- 11 जुलाई 2016.
आयु सीमा:
न्यूनतम- 18 वर्ष
अधिकतम- 37 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप(जिसे अधिकारिक वेबसाइट www.ecourts.gov.in/ludhiana से डाउनलोड किया जा सकता है) के तहत भरे हुए आवेदन पर आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 जून 2016 तक या इससे पहले तक इस पते पर भेज सकते हैं- जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लुधियाना, (नई न्यायिक न्यायालय परिसर, लुधियाना, पीठ जिला प्रशासनिक परिसर, लुधियाना).
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
इस अधिसूचना से सम्बन्धित कोई प्रश्न है? चर्चा करने के लिए यहां क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation