गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (जीकेवी) ने एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों हेतु शैक्षणिक और अन्य 28 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 25 जुलाई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
जीकेवी द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 28 पद हैं, जिनमें से 01 पद पुरुष प्रोफेसर (दर्शन) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (दर्शन) को, 01 पद पुरुष प्रोफेसर (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (अंग्रेजी) को, 01 पद पुरुष एसोसिएट प्रोफेसर (गणित) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (फिजिक्स) को, 01 पद पुरुष एसोसिएट प्रोफेसर (हिंदी) को, 01 पद पुरुष एसोसिएट प्रोफेसर (मनोविज्ञान) को, 01 पद पुरुष प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (बोटनी) को, 01 पद पुरुष प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) को, 02 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (वेद) को, 01 पद पुरुष सहायक प्रोफेसर (प्राणीविज्ञान) को, 01 पद पुरुष निम्न श्रेणी लिपिक को, 01 पद पुरुष कुक को, 01 पद पुरुष लैबअटेंडेंट(बोटनी और माइक्रो. विभाग) को, 01 पद पुरुष इलेक्ट्रीशियन को, 01 पद पुरुष एमटीएस (चपरासी) को, 01 पद महिला सहायक प्रोफेसर (फिजिक्स) को, 01 पद महिला एसोसिएट प्रोफेसर (पर्यावरण विज्ञान) को, 01 पद महिला सहायक प्रोफेसर (संगीत/स्वर) को, 01महिला एसोसिएट प्रोफेसर (संस्कृत) को, 01 पद महिला एसोसिएट प्रोफेसर (अंग्रेजी) को और 01 पद महिला सहायक प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) को आबंटित है.
शैक्षिक पदों के लिए पात्रता-मानदंड :
न्यूनतम पात्रता, शैक्षिक योग्यताएँ और अच्छे शैक्षिक रिकॉर्ड का मानदंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
गैर-शैक्षिक पदोंके लिए पात्रता-मानदंड:
भर्ती-नियम और चयन-मानदंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र अपेक्षित दस्तावेजों के साथ 25 जुलाई 2016 तक “रजिस्ट्रार का कार्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार –249404 को स्पीडपोस्ट/पंजीकृत डाक से/व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
पदों का विवरण:
पुरुष प्रोफेसर (दर्शन) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (दर्शन) – 01 पद
पुरुष प्रोफेसर (प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व)) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (अंग्रेजी)) – 01 पद
पुरुष एसोसिएटप्रोफेसर (गणित) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (फिजिक्स) – 01 पद
पुरुष एसोसिएटप्रोफेसर (हिंदी) – 01 पद
पुरुष एसोसिएटप्रोफेसर (मनोविज्ञान) – 01 पद
पुरुष प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (बोटनी) – 01 पद
पुरुष प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) – 01 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (वेद) – 02 पद
पुरुष सहायक प्रोफेसर (प्राणीविज्ञान) – 01 पद
पुरुष निम्न श्रेणी लिपिक – 01 पद
पुरुष कुक – 01 पद
पुरुष लैबअटेंडेंट(बोटनी और माइक्रो. विभाग) – 01 पद
पुरुष इलेक्ट्रीशियन– 01 पद
पुरुष एमटीएस (चपरासी) – 01 Post
महिला सहायक प्रोफेसर (फिजिक्स)– 01 पद
महिला एसोसिएट प्रोफेसर (पर्यावरण विज्ञान) – 01 पद
महिला सहायक प्रोफेसर (संगीत/स्वर) – 01 पद
महिला एसोसिएटप्रोफेसर (संस्कृत) – 01 पद
महिला एसोसिएटप्रोफेसर (अंग्रेजी) – 01 पद
महिला सहायक प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) – 01 पद
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 2016
अधिसूचना का विवरण:
विज्ञापन सं. : GKV/Estt./01/2016
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र अपेक्षित दस्तावेजों के साथ 25 जुलाई 2016 तक रजिस्ट्रार का कार्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार –249404 को स्पीडपोस्ट/पंजीकृत डाक से/व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation