झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित चतुर्थ संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2012 का अंतिम परिणाम 27 नवंबर 2012 को घोषित कर दिया गया. इसमें कुल 219 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. झारखंड एडमिनिसट्रेटिव सर्विस में अनारक्षित वर्ग में कुल 31, एसटी वर्ग में 34, एससी वर्ग में 8, बीसी वन में 19 और बीसी टू में कुल 14 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. जबकि झारखंड पुलिस सर्विस में अनारक्षित वर्ग में 30, एसटी वर्ग में 19, एससी वर्ग में 5 और बीसी वन में 10 का और झारखंड इनफॉरमेशन सर्विस में अनारक्षित वर्ग में 9, एसटी वर्ग में 6, एससी वर्ग में 2, बीसी वन में 2 और बीसी टू में 1 अभ्यर्थी चयनित किए गए.
झारखंड रजिस्ट्रेशन सर्विस में अनारक्षित वर्ग में 2 और एसटी वर्ग में 3 अभ्यर्थियों का और झारखंड को-ऑपरेटिव सर्विस में अनारक्षित वर्ग में 13, एसटी वर्ग में 7, एससी वर्ग में एक और बीसी वन वर्ग में 3 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इस बार साक्षात्कार में कुल 657 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जेपीएससी द्वारा साक्षात्कार का आयोजन 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच किया गया.
इसकी मुख्य परीक्षा 15 जून 2012 को समाप्त हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation