डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर समिति, मालदा ने जीडीएमओ, मेडिकल ऑफिसर , लैब टेक्नीशियन, अकाउण्टस ऑफिसर, डीईओ एवं काउंसलर आदि 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 20 सितम्बर 2016 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. साक्षात्कार 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं - डीएच एवं एफडब्ल्यूएस/1057
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि - 20 सितम्बर 2016
साक्षात्कार की तिथि - 21 सितम्बर 2016
पदों का विवरण:
जीडीएमओ - 03 पद
मेडिकल ऑफिसर (एसएनसीयू) - 06 पद
मेडिकल ऑफिसर (एनयूएचएम) - 04 पद
मेडिकल ऑफिसर (आरएनटीसीपी) - 01 पद
लैब टेक्नीशियन (एनयूएचएम) - 06 पद
ब्लाक अकाउण्टस मैनेजर - 01 पद
सहायिका - 02 पद
काउंसर (एएफएचसी) - 01 पद
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र (एसटीएस) - 01 पद
डिस्ट्रिक्ट पीपीएम कोऑर्डिनेटर - 01 पद
डिस्ट्रिक्ट पीएमडीटी एवं टीबी - एचआईवी कोऑर्डिनेटर - 01 पद
डाटा एण्ट्री आपरेटर (आरएनटीसीपी) - 01 पद
शैक्षणिक /तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
जीडीएमओ - उम्मीदवार एमबीबीएस होना चाहिए या एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए तथा रोटेटर इंटर्नशिप अनिवार्य रूप से पूर्ण होनी चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार उचित फोर्मेट द्वारा आवेदन कर उसे 20 सितम्बर 2016 (सांय 5 बजे) तक इस पत्ते पर भेज सकते हैं- ‘आफिस ऑफ सेक्रेट्री, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फेमिली वेलफेयर समिति एवं चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, मालदा, पीओ - झलझलिया (जेआरसी), मालदा.
महत्वपूर्ण लिंक | |
विस्तृत अधिसूचना | |
ऑनलाइन आवेदन | |
अधिकारिक वेबसाइट | |
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation