दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड ने डिप्टी मेनेजर के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 मई 2016 तक इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या डीटीएल-सीआर-27-060416 एवं डीटीएल-सीआर-26-060416 है.
दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के तहत भरे जाने वाले 02 रिक्त पदों में से 01 पद डिप्टी मेनेजर(फाइनेंस) एवं 01 पद डिप्टी मेनेजर(एडमिन/लीगल) के हैं.
डिप्टी मेनेजर(फाइनेंस) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार का केंद्र/राज्य सरकार के तहत नियमित आधार पर अनुरूप पद होना एवं आवश्यक पे ग्रेड के साथ 05/08 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार नकद, खातों, या बजट कार्यों में पर्यवेक्षी क्षमता रखता हो.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
डिप्टी मेनेजर(एडमिन/लीगल) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार का केंद्र/राज्य सरकार के तहत नियमित आधार पर अनुरूप पद होना एवं आवश्यक पे ग्रेड के साथ 05/08 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. साथ ही साथ उम्मीदवार को प्रशासनिक, अनुशासनात्मक मामलों, स्थापना, और खाता मामले का अनुभव हो.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों सहित 23 मई 2016 तक इस पद हेतु अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- उप प्रबंधक (मानव संसाधन) जी, दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड, 3 मंजिल, शक्ति सदन, कोटला रोड, नई दिल्ली -110002.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation