नार्थ ईस्टर्न स्पेस एप्लीकेशन (एनईएसएसी) ने रिसर्च साइंटिस्ट के 11 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर 09 सितंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियां:
विज्ञापन की तिथि : 06 अगस्त 2016
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2016
पदों का विवरण:
रिसर्च साइंटिस्ट – 11पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता:
रिसर्च साइंटिस्ट (हाइड्रोलॉजी) : एमई/एमटेक (वाटररिसोर्सेज/हाइड्रोलॉजी) या एमटेक/एमएससी रिमोट सेंसिंग (हाइड्रोलॉजी) या समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (मीटरोलॉजी) : फिजिक्स/मीटरोलॉजी/एटमोस्फेरिक साइंस/अर्थ सिस्टम्स साइंस में एमएससी/एमटेक या समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) :इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एमटेक या समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी) : कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमई/एमटेकया समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (जियोफिजिक्स) : जियोलॉजी जियो फिजिक्स में एमएससी/एमटेक या समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (एटमोस्फेरिकसाइंस) : फिजिक्स/एटमोस्फेरिक साइंस/मीटरोलॉजी में एमएससी या अर्थ सिस्टम्स साइंस में एमटेक या समकक्ष.
रिसर्च साइंटिस्ट (एनवायरनमेंट) : एनवायरनमेंटल साइंसेज/फॉरेस्ट्री/ईकोलॉजी/बोटनी/जियोग्राफी में एमएससी या समकक्ष.
शोध वैज्ञानिक (आरएसएंडजीआईएस) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरएसएंडजीआईएस/जियो इन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी/एमटेक या समकक्ष.
शोध वैज्ञानिक (कम्यूनिकेशनस पोर्ट) : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एमई/एम टेक या समकक्ष.
आयु-सीमा :
अनारक्षित : 35 वर्ष
ओबीसी : 38वर्ष
एससी/एसटी : 40वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर 09 सितंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation