बाल अधिकारों पर डिप्लोमा कोर्स
इग्नू बाल अधिकार और बाल सुरक्षा एवं किशोर न्याय में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत करेगा। इग्नू के स्कूल ऑफ लॉ से इस कोर्स का संचालन किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रयास नामक संस्था के साथ हाथ मिलाया है। इस कार्यक्रम को रोजगार के नजरिए से डिजाइन किया गया है, जिसमें किशोर न्याय प्रणाली और बाल सुरक्षा को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कोर्स की अध्ययन सामग्री को इग्नू, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, यूनिसेफ आदि के सहयोग से तैयार किया गया है। इस कोर्स को ग्रेजुएट छात्र कर सकते हैं। सामाजिक कार्य, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र की पढाई कर रहे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक एंट्रेस टेस्ट
आइआइटी परिषद ने इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कॉमन प्रवेश परीक्षा संचालित करने का प्रस्ताव दिया है। यह संभवत: 2013 से लागू हो जाएगा। इस प्रस्ताव को लागू करने के पहले केंद्रीय परामर्श बोर्ड (सीएबीई) और प्रदेश के शिक्षा मंत्रियों से सहमति ली जाएगी।
सीखेंगे प्रबंधन के गुर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों के प्राचार्य प्रबंधन का गुर सीखेंगे। प्रबंधन का पाठ आइआइएम में पढाया जाएगा। इन प्राचायोरर्् को नीति प्रबंधन और नेतृत्व की क्षमता की ट्रेनिंग दी जाएगी। सीबीएसई के चौथे प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
जोश डेस्क
न्यूज अपडेट
बाल अधिकारों पर डिप्लोमा कोर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation